अमरावतीमहाराष्ट्र

भक्तों को आश्रय व मन:शांति देने वाले तीर्थस्थल का करेंगे निर्माण

* संत काशिनाथ बाबा पुण्यतिथि महोत्सव पंडाल का भूमिपूजन
नांदगांव पेठ/दि.10-संत काशिनाथ बाबा के अनेक चमत्कार और साक्षात्कार का भक्तों ने अनुभव किया है. यह महान विभूति भक्तों के लिए बडा आधार है. संत काशिनाथ महाराज के तीर्थस्थल को फिलहाल क श्रेणी प्राप्त है. इस तीर्थस्थल को ब श्रेणी करने के लिए प्रयास करेंगे. साथ ही भक्तों को आश्रय व मन:शांति देने वाले तीर्थस्थल का निर्माण करने पर जोर देंगे, यह आश्वासन राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने दिया. संत काशिनाथ महाराज के पुण्यतिथि महोत्सव के पंडाल का रविवार को सांसद बोंडे के हाथों भूमिपूजन करते समय वे बोल रहे थे. संत काशिनाथ बाबा का 19 वां पुण्यतिथि महोत्सव 4 जनवरी से शुरु होने वाला है. इस निमित्त रविवार की शाम 5 बजे संत काशिनाथ धाम में मंडप भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उद्घाटक के रूप में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, वसुधा बोंडे, विवेक गुल्हाने, शिवराजसिंह राठोड, शालिग्राम महाराज खेडकर, विपुल पालिवाल, संदीप यावले, दिनेश चौधरी, विजय कापडे, छत्रपति पटके, भाउराव कापडे, शरद भगत, संतोष गाडेकर, अभिलाष मानेकर, प्रा. मोरेश्वर इंगले, भाजपा के सचिन इंगले, सिंधू डोईफोडे, अमोल व्यवहारे, राजेंद्र तुले, मनोज हटवार, अरूण राउत, निलेश मरोडकर, गोलू शेंदरकर आदि मान्यवर उपस्थित थे. सांसद बोंडे ने मंदिर में जाकर संत काशिनाथ महाराज के दर्शन किए. तथा मंदिर निर्माण हेतु पांच करोड रुपए निधि देने की घोषणा की.

Back to top button