* सांसद कैसी हो, नवनीत राणा के जैसी हो ऐसे नारों से गूंजा चुरणी
* मेलघाट के 150 गांवों में 4 जी के टावर लगेंगे, 50 गांवों में काम शुरू, मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या दूर होगी
धारणी/दि. 13– चुरणी गांव को तहसील का दर्ज दिल कर ही रहेंगे. इसके लिए खुद विधायक रवि राणा ने भी महाराष्ट्र विधानसभा में अपनी आवाज बुलंद की थी. मैं आपको शब्द देता हूं कि किसी भी हाल में चूर्णी को तहसील बनाकर दम लूंगी यह पत्थर की लकीर है.
शुक्रवार को चुरणी में महायुति कि भाजपा उम्मीदवार नवनीत रवि राणा की जंगी जनसभा हुई. जिसमें सांसद नवनीत राणा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में उन्होंने लोकसभा में मेलघाट के प्रत्येक गांव का नाम रोशन किया. हतरू, रायपुर, रानीगांव, चुरणी, सेमाडोह जैसे लगभग सभी गांव का लोकसभा में नाम लेकर वहां की समस्याओं पर लोकसभा में आवाज बुलंद की. पिछले 75 वर्षों में यह पहला मौका है. क्योंकि मेलघाट मेरा मायका है. इसलिए मेलघाट के प्रति मेरा लगाव भी अत्यधिक है. हतरू, सेमाडोह, रायपुर में जितने रोड मंजूर कर कर लाए हैं उतने आज तक कोई नहीं ला पाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्होंने निराधार लोगों को श्रावण बाल योजना के अंतर्गत पहले केवल 600 मिला करते थे मैंने लोकसभा में अपनी आवाज बुलंद की जिसके बाद इस योजना के तहत 1200 मिलना शुरू हुए राज्य में देवेंद्र की सरकार आने के बाद उन्होंने निराधार योजना का प्रति माह मानधन 1500 किया. आप सभी के आशीर्वाद से अब मैं लोकसभा में निराधार और बुजुर्गों के लिए3000 प्रति माह मानधन करने के लिए प्रयास करूंगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मेलघाट के प्रत्येक गांव में बेघरों को आवास उपलब्ध कराएंगी. बरसों से प्रलंबित बेलोरा हवाई अड्डा मेरे प्रयास से अब पूर्ण होने जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में केवल चार मेगा टेक्सटाइल पार्क में से एक मेगा टेक्सटाइल पार्क मैंने अमरावती में खींच लाया जिससे 2 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. मेल गार्ड के ऐसे 150 गांव में मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी नहीं है. जिसके कारण मेलघाट वासियों को हो रही और असुविधा कि मैं गंभीर देख लिए इस बारे में मैंने केंद्रीय मंत्री मुंडाजी से चर्चा कर मेलघाट के 150 गांव में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए 4ॠ के टावर लगाने की मंजूर किए हैं. 50 गांवों में काम शुरू हो गया है. शेष 100 गांवों में भी जल्द यह काम पूर्ण कर लिया जाएगा. जिससे मेलघाट के 150 गांव मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या से मुक्त हो जाएंगे. जब यहां नारे लग रहे थे नवनीत राणा आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं तब नवनीत राणा ने कहा कि मैं आप सभी को आगे रखकर आपके पीछे रहना चाहती हूं। बेलघाट का सर्वांगीण विकास करना चाहती हूं. अब तक भ्रष्टाचारियों के कारण मेलघाट के विकास को ग्रहण लग गया था लेकिन अब मैं मेलघाट को आगे लेकर जाऊंगी. मेलघाट का सर्वांगीण विकास करूंगी. अचलपुर को जिला बनाने के लिए भी वर्कर्स प्रयास शुरू है जिस दिन अचलपुर जिला बन जाएगा. उस दिन धारणी और चिखलदरा जैसे मेलघाट को अत्यधिक महत्व मिलेगा. हमारे सभी विरोधक नवनीत राणा को चुनाव में हारने के लिए जुट गए हैं. क्या आप मेलघाट के विकास के लिए सदैव अग्रसर नवनीत राणा को विरोधकों के सामने झुकने देंगे? इस प्रश्न पर हजारों की उपस्थिति में जन समुदाय ने नवनीत राणा के समर्थन में जोरदार नारे बुलंद किये. आने वाले 26 अप्रैल को केवल अपना नहीं तो बल्कि अपने सभी परिजनों रिश्तेदारों आज पड़ोसियों को मतदान के लिए बाहर निकले और इलेक्ट्रॉनिक कोटिंग मशीन पर पहले नंबर का कमल का बटन दबाकर फिर एक बार देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व को सत्ता सौंपने के लिए मुझे चुनकर कर दें. मेलघाट वासियों कि यह जिम्मेदारी बनती है कि आप विकास को किस तरह आगे लेकर जाना है. काटकुंभ में बिजली की समस्या हल हो गई है. आचार संहिता समाप्त होने के बाद तुरंत उसका उद्घाटन किया जाएगा. हजारों नागरिकों को महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति में हुई इस विराट जनसभा में सांसद सौ नवनीतजी राणा, विधायक रवी भाऊ राणा, मुंबई से आई विशेष अतिथि शहनाज अख्तर, पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर, पूर्व विधायक केवलराम काळे, रमेश मावसकर, रेखा मावसकर, राजा ठाकूर, उपेन बछले, गजू खडके, दिनेश बछले, राजेश वर्मा, संजू राठोर, पप्पू मालवीय, लीला मारस्कोल्हे, जगदीश सुरजे, उषा निवतकर, विनोद हरसुले, नितीन वरखडे, आशिष टाले, सुनील बिलवे, विजय गाठे, सोनू मालवीय, विजय हरसुले, गोलु मुंडे, रामप्रसाद आठोले, शंकर पंडोले, शामराव जामूनकर समेत महायुति के सभी घटक दलों भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस, पीरिपा, युवा स्वाभिमान पार्टी के के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रमुखता से मंच पर उपस्थित थे.