जनता के लिए हम ऐसी गद्दारी बार-बार करेंगे
धाराशिव वाले मामले पर बच्चू कडू ने दी प्रतिक्रिया
* गद्दार कहने वालों को अपने गिरहबान में झांकने की सलाह दी
अमरावती/दि.1 – गत रोज अदालती मुकदमे के सिलसिले में धाराशिव पहुंचे विधायक बच्चू कडू का रास्ता रोककर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग किसान ने उनसे उद्धव ठाकरे के साथ गद्दारी करने की वजह जाननी चाही थी. साथ ही शिंदे गुट व भाजपा का साथ देने के लिए काफी कडवी बाते भी कहीं थी. इससे संबंधित वीडियो इस समय समूचे राज्य में सोशल मीडिया पर वायरल है और शिवसेना द्बारा इस वीडियो को जोर-शोर से प्रसारित करते हुए कहा जा रहा है कि, अब राज्य की जनता भी गद्दारों से सवाल पूछने लगी है. जिसके बाद अब पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू ने अपनी चूप्पी तोडते हुए प्रतिक्रिया दी है और कहा कि, हां हमने गद्दारी की. नेता और पार्टी के साथ गद्दारी की, लेकिन यह गद्दारी आम जनता की भलाई हेतु की गई थी और अगर आम जनता के लिए गद्दारी करने की जरुरत आगे भी पडती है, तो ऐसी गद्दारी हम बार-बार करने के लिए तैयार है.
धाराशिव में खुद से सवाल पूछने वाले बुजुर्ग किसान को अपने लिए पितृतुल्य बताते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, मैने उनके साथ 2-3 मिनट चर्चा की. लेकिन वह व्यक्ति चर्चा करने की मानसिकता में ही नहीं था. बल्कि साफ समझ में आ रहा था कि, उस व्यक्ति को किसी ने जानबूझकर समझा बुझाकर भेजा है और उस व्यक्ति का केवल इतना ही कहना था कि, हम लोगों ने उद्धव ठाकरे का साथ क्यों छोड दिया. इस सवाल का जवाब अमरावती पहुंचने के बाद देते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, किसी जमाने में वे शिवसेना में थे, तब भी उन पर अन्याय हुआ था और उनके उपर कई मामले दर्ज हुए थे. लेकिन उस समय शिवसेना ने उनका साथ नहीं दिया. ऐसे में उन्होंने शिवसेना छोड दी और प्रहार जनशक्ति पार्टी बनाई. विगत 25 वर्षों से वे प्रहार पार्टी के तहत काम कर रहे है और प्रहार पार्टी ने अपने दम पर 2 विधायक चुनकर लाए है. हम शिवसेना के दम पर या किसी नेता के भरोसे चुनाव नहीं जीते. अत: हम पर गद्दारी का आरोप लगाने का सवाल ही नहीं उठता. बल्कि जो लोग हम पर गद्दारी का आरोप लगा रहे है, उन्होंने अपने गिरहबान मेें झांककर देखना चाहिए कि, खुद उन्होंने महाराष्ट्र की जनता के साथ किस तरह की गद्दारी की है. हमने एक पार्टी और एक नेता का साथ छोडकर अपने निर्वाचन क्षेत्र की भलाई का फैसला लिया. इसमें कुछ भी गलत नहीं है और यदि जनता की भलाई के लिए काम करने को कुछ लोग गद्दारी मानते है, तो हम ऐसी गद्दारी करने के लिए हमेशा तैयार है.