विरोधको द्वारा लगाये गये आरोप की कोई भी जांच का हम सामना करेंगे
तिवसा तहसील की महिला सरपंच का आवाहन
मार्डा/प्रतिनिधि दि.८ – तिवसा तहसील के मार्डा गुट ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम मार्डा व श्री श्रेत्र जहांगीरपुर में शौचालय का पानी व गंदे पानी की पाईप लाईन की सफाई की गई. इस दौरान हुए ग्राम पंचायत चुनाव के समय कुछ विरोधको ने गांव में आतंक फैलाकर परिसर को गंदा किया था. ऐसे में अब ग्राम पंचायत मार्डा की महिला सरपंच ने सभी का विरोध ठुकराकर गाव में महत्वपूर्ण सुविधा अंतर्गत गंदे पानी की पाईप लाईन विशेष प्रकल्प विभाग अमरावती २५ १५ महत्वपूर्ण सुविधा अंतर्गत मंजूरी हुई है. परंतु कोरोना के समय विकास काम स्थगित हो गये है. परंतु आगामी मानसून को ध्यान में रखकर नाली व कीचड़ साफ होना आवश्यक है. जिसके कारण ग्राम पंचायत सरपंच रविना अवधुत अंबुरे ने नाले व कीचड़ की बारिश से पूर्व ही सफाई करवाई. ग्राम मार्डा व श्री क्षेत्र जहांगीरपुर में शौचालय का पानी व गंदे पानी की पाईपलाईन की सफाई करने का अभियान शुरू किया. उसी प्रकार द्वेष भावना से विरोधको ने अपने पर किए आरोप यह बेबुनियाद है. अपन किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार है, ऐसा सरपंच ने कहा.