अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बुंदिले के स्वाभिमान की लडाई हम लडेंगे

युवा स्वाभिमान के विधायक रवि राणा का पत्रवार्ता में कथन

* पूर्व विधायक रमेश बुंदिले को अपनी पार्टी में किया शामिल
* एक-दो दिन में प्रत्याशी बनाये जाने पर होगा फैसला
अमरावती/दि.23 – दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक रमेश बुंदिले ने अपने विधायक पद के कार्यालय दौरान दर्यापुर क्षेत्र के विकास हेतु शानदार काम किया था. जिसकी यादे आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. साथ ही पूर्व विधायक बुंदिले ने लोकसभा चुनाव के समय भी महायुति की ओर से भाजपा प्रत्याशी रहने वाली नवनीत राणा के पक्ष में बेहतरीन काम किया था. जिसकी बदौलत महायुति को दर्यापुर क्षेत्र से अच्छे खासे वोट भी मिले थे. जिसकी बदौलत पूर्व विधायक रमेश बुंदिले द्वारा इस बार खुद के लिए दर्यापुर क्षेत्र से भाजपा की टिकट मांगी थी. परंतु पूर्व विधायक बुंदिले जैसे कर्मठ कार्यकर्ता को टिकट देने की बजाय महायुति द्वारा दर्यापुर सीट को शिंदे गुट वाली शिवसेना के लिए छोडते हुए ‘बाहरी पार्सल’ को मतदाताओं के माथे मारा जा रहा है. जिससे पूर्व विधायक बुंदिले सहित दर्यापुर वासियों का स्वाभिमान आहत हुआ है. ऐसे में युवा स्वाभिमान पार्टी ने पूर्व विधायक बुंदिले सहित दर्यापुरवासियों के पक्ष में खउे रहने का निर्णय लिया है. इस आशय का प्रतिपादन युवा स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष व विधायक रवि राणा द्वारा किया गया.
स्थानीय कुथे स्टॉप के पास भोंगाडे कॉम्प्लेक्स स्थित युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यालय में आज दोपहर बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही विधायक रवि राणा ने कहा कि, फिलहाल पूर्व विधायक रमेश बुंदिले को इधर-उधर जाने देने की बजाय महायुति का ही घटक दल रहने वाली युवा स्वाभिमान पार्टी में शामिल किया गया है. जिससे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अगवत कराते हुए दर्यापुर सीट के बारे में पुनर्विचार करने का निवेदन किया गया है. लेकिन यदि महायुति के नेताओं द्वारा दर्यापुर सीट को लेकर दोबारा विचार नहीं किया जाता है, तो आगामी 2-3 दिनों के भीतर युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा दर्यापुर सीट से पूर्व विधायक बुंदिले को प्रत्याशी बनाये जाने के बारे में विचार किया जाएगा और फिर वायएसपी प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक रमेश बुंदिले अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे.
इस पत्रवार्ता में विधायक रवि राणा के साथ उपस्थित पूर्व विधायक रमेश बुंदिले ने कहा कि, उन्होंने विधायक रहते समय दर्यापुर के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण कार्य किये और पिछला चुनाव हार जाने के बावजूद भी वे पार्टी से पूरी निष्ठा के साथ जुडे रहे. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी पार्टी प्रत्याशी को दर्यापुर क्षेत्र से लीड दिलाने का पूरा प्रयास किया और अपने द्वारा किये गये कामों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पार्टी से खुद को विधानसभा चुनाव में टिकट दिये जाने की मांग की थी. साथ ही दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र को भाजपा के कोटे में रखने का भी निवेदन किया गया. लेकिन पार्टी द्वारा उनकी दोनों में से एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया. जिसके चलते उन्होंने पार्टी छोड देने का निर्णय लिया और अब युवा स्वाभिमान पार्टी में प्रवेश कर लिया है. इस समय पूर्व विधायक रमेश बुंदिले के साथ ही भाजपा अनुुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश अंभोरे व दर्यापूर प्रहार तालुका अध्यक्ष पवन भांडे ने भी अपने अनेक कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा छोडकर युवा स्वाभिमान पार्टी में प्रवेश किया. जिनका पार्टी के अध्यक्ष व विधायक रवि राणा ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
इस समय पत्रवार्ता में युवा स्वाभिमानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकंठ कात्रे (मामा) सहित शैलेन्द्र कस्तुरे, जयंतराव वानखडे, अजय देशमुख, पराग चिमोटे, निलेश भेंडे, गणेश गायकवाड, श्रीकांत इंगोले सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

* अमरावती व मेलघाट को लेकर जल्द कोई अलग निर्णय
इस पत्रवार्ता में जब विधायक रवि राणा से महायुति के तहत अमरावती से विधायक सुलभा खोडके व मेलघाट से विधायक राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर सवाल पूछा गया, तो विधायक रवि राणा ने काफी हद तक गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि, अमरावती व मेलघाट क्षेत्र में युवा स्वाभिमान पार्टी की क्या भूमिका रहेगी. इसके बारे में पार्टी की कोर कमिटी की कल-परसो होने वाली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा. साथ ही विधायक रवि राणा ने अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में महायुति द्वारा भाजपा के प्रवीण तायडे को प्रत्याशी बनाये जाने के फैसले को बेहद शानदार निर्णय बताते हुए कहा कि, प्रवीण तायडे हर तरह से परिपूर्ण व सक्षम प्रत्याशी है तथा वे क्षेत्र के विधायक व प्रहार पार्टी के प्रत्याशी बच्चू कडू को कडी टक्कर देने के साथ ही बच्चू कडू को पराजीत भी कर सकते है. साथ ही विधायक रवि राणा ने यह भी कहा कि, 20 वर्षों से अचलपुर के विधायक रहने वाले बच्चू कडू ने अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु कोई काम नहीं किया है. ऐसे में इस बार अचलपुर क्षेत्र की जनता बच्चू कडू को निश्चित तौर पर घर पर बिठाएगी.

Related Articles

Back to top button