* ग्राम पंचायत, जिला परिषद, महापालिका
* क्षितिज पैलेस में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन
अमरावती /दि.25– वंचित बहुजन आघाडी के सर्वेसर्वा बालासाहब उर्फ एड. प्रकाश आंबेडकर ने आगामी महापालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति, नगरपालिका, नगर परिषद सभी चुनाव पूरे दमखम से लडने का ऐलान किया. स्थानीय स्तर पर समविचारी दलों से तालमेल के भी संकेत उन्होंने दिये. समाचार लिखे जाने तक वंचित बहुजन आघाडी का रिंग रोड नवसारी स्थित क्षितिज पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन प्रारंभ हो गया था. मंच पर बालासाहब आंबेडकर के साथ ही आघाडी के जिला और राज्य पदाधिकारी मौजूद थे. उनमें जिलाध्यक्ष राहुल मेश्राम और महासचिव सिद्धार्थ भोजने व अन्य का समावेश था.
वंचित के सम्मेलन में सभी वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी, इच्छूक उम्मीदवार, महिला आघाडी, युवा आघाडी, सम्यक विद्यार्थी आंदोलन और सभी निष्ठावाण कार्यकर्ता उपस्थित है. समाचार लिखे जाने तक सम्मेलन में पार्टी पदाधिकारी अपने विचार प्रस्तुत कर रहे थे. पिछले चुनावों की असफलता दर किनार कर पार्टी को नये मुद्दों के साथ निकाय चुनाव का सामना करने का आवाहन किया जा रहा था. एड. आंबेडकर की उपस्थिति में यह विशेष बैठक जिलाध्यक्ष राहुल मेश्राम ने आयोजित की.