पूरी ताकत से लडेंगे मनपा का चुनाव, सभी प्रभागों में देंगे प्रत्याशी
विधानसभा के चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित डॉ. अलीम पटेल की घोषणा
* समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का जताया मानस
* शहर की बेहतरी के लिए काम करने का व्यक्त किया संकल्प
अमरावती /दि.29- विधानसभा चुनाव में अमरावती शहर की जनता ने इस बार काफी बडा उलटफेर किया है और प्रस्थापितों की बुनियादें तक हिला दी है. भले ही हमें विधानसभा चुनाव में जीत के तौर पर सफलता नहीं मिली, लेकिन हमें जिस तरह से अमरावती की जनता का समर्थन मिला है, वह हमारे लिए किसी सफलता से कम भी नहीं है. ऐसे में अमरावती शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हम महानगरपालिका के चुनाव में भी हिस्सा लेंगे और शहर के सभी प्रभागों से अपने प्रत्याशी खडे करेंगे, ताकि प्रस्तापितों को मनपा की सत्ता से दूर रखते हुए हम अमरावती शहर की बेहतरी के लिए काम कर सके. इस आशय के विचार विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉ. अलीम पटेल द्वारा व्यक्त किये गये.
उल्लेखनीय है कि, विधानसभा चुनाव के बाद अब अमरावती महानगरपालिका के चुनाव को लेकर चर्चाएं चलनी शुरु हो गई है और ऐसे में सबकी निगाहे विधानसभा चुनाव में दोनों प्रमुख प्रत्याशियों को कडी टक्कर देने वाले पूर्व सैन्य अधिकारी डॉ. अलीम पटेल के अगले कदम पर जाकर टीक गई है. जिन्होंने करीब 54 हजार वोट हासिल कर इवीएम वोटींग में दूसरा व कुल मतदान में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. साथ ही मतगणना के दौरान एक समय ऐसा भी रहा, जब 11 वें से 21 राउंड तक डॉ. अलीम पटेल जबर्दस्त लीड हासिल करते हुए पहले स्थान पर भी बने हुए थे. ऐसे में बडी तेजी के साथ शहर की राजनीति में व्यापक जनसमर्थन प्राप्त राजनेता के तौर पर उभरे डॉ. अलीम पटेल का मनपा चुनाव के समय अगला कदम क्या होगा. इसे लेकर जबर्दस्त उत्सुकता देखी जा रही है. जिसके चलते दैनिक अमरावती मंडल में डॉ. अलीम पटेल से संपर्क करते हुए उनके साथ मनपा चुनाव के विषय को लेकर चर्चा की.
इस विशेष बातचीत में डॉ. अलीम पटेल का कहना रहा कि, लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखडे को अमरावती शहर के मुस्लिम व दलित मतदाताओं का पूरा समर्थन प्राप्त था. जिसकी बदौलत बलवंत वानखडे सांसद निर्वाचित हए थे. आज वे तमाम मतदाता विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी के साथ खडे दिखाई दिये. क्योंकि इस बार कांग्रेस व महाविकास आघाडी उम्मीदवार का चयन करने में चुक गई. ऐसे में चूंकि अब आजाद समाज पार्टी के पास शहर का एक बडा वोट बैंक है, तो निश्चित तौर पर आजाद समाज पार्टी द्वारा अपने इस वोट बैंक के दम पर मनपा चुनाव में हिस्सा लिया जाएगा. इसके साथ ही डॉ. अलीम पटेल ने यह भी स्पष्ट किया कि, विधानसभा चुनाव के समय यद्यपि उनकी शहर के कई इलाकों तक प्रचार हेतु पहुंच नहीं बन पायी थी. जिसके चलते उनका प्रचार मुस्लिम व दलित बहुल क्षेत्रों तक ही सीमित होकर रह गया था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें अन्य क्षेत्रों से भी अच्छे खासे वोट मिले है. जिसका सीधा मतलब है कि, अमरावती की जनता एक पढे-लिखे व सुशिक्षित व्यक्ति को अपना विधायक चुनना चाह रही थी. हालांकि थोडे से अंतर की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में अब अमरावती की जनता को सक्षम पर्याय देने हेतु आजाद समाज पार्टी द्वारा शहर के सभी प्रभागों तक अपनी पहुंच बनाते हुए योग्य व्यक्तियों को प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जाएगा और मनपा के चुनाव में खडा किया जाएगा.
इस बातचीत में डॉ. अलीम पटेल ने यह भी कहा कि, अमूमन जनता के हितों को लेकर आंदोलन व संघर्ष करने वाले लोगों व दलों को राजनीतिक तौर पर गंभीरता से नहीं लिया जाता. इस मामले में अब तक प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू अपवाद रहे. वहीं अब अमरावती की जनता ने भी आजाद समाज पार्टी व उन्हें राजनीतिक तौर पर थोडा गंभीरता से लिया है. यहीं वजह है कि, उन्हें विधानसभा चुनाव में अच्छे खासे वोट मिले है. यह एक तरह से अमरावती की राजनीतिक परिपक्वता की निशानी है. जिसे और आगे बढाने के लिए आजाद समाज पार्टी अपने दायरे को ज्यादा विस्तार देगी. इस हेतु मनपा चुनाव में निश्चित तौर पर हिस्सा लिया जाएगा. जिसके लिए शहर के मुस्लिम व दलित बहुल प्रभागों पर मुख्य फोकस रखने के साथ-साथ अन्य सभी प्रभागों तक वे अपनी पहुंच बनाएंगे.
इस समय जब डॉ. अलीम पटेल से यह जानने का प्रयास किया गया कि, यदि महापौर पद का चुनाव सीधे जनता द्वारा करवाये जाने का निर्णय लिया जाता है, तो क्या वे महापौर पद के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडेंगे. इस सवाल पर डॉ. अलीम पटेल ने कहा कि, उन्होंने इस बारे में फिलहाल कोई विचार नहीं किया है तथा आगे जिस तरह की स्थितियां बनेंगी. उस हिसाब से वे पार्टी नेतृत्व व अपने सहयोगियों के साथ विचार विमर्श कर योग्य निर्णय लेंगे.