* तिवसा, अचलपुर, मोर्शी के लिए 23 राऊंड
अमरावती /दि. 22- मतदान केंद्रों की सर्वाधिक 378 रहेंगी. धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र का नतीजा देरी से लगेगा. यहां मतगणना के लिए 27 राऊंड होंगे. अमरावती और बडनेरा इन दोनों निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येकी 25 राऊंड तक इंतजार करना पडेगा. पहला नतीजा दोपहर डेढ बजे तक घोषित होने की संभावना चुनावी यंत्रणा द्वारा दर्शायी गई है.
अमरावती जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कल शनिवार 23 नवंबर को होने जा रही है. इसके लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालय में मतगणना की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों की संख्या के आधार पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना कितने राऊंड में पूर्ण होगी, यह निश्चित किया जाता है. इस माणक के आधार पर सर्वाधिक मतदान केंद्र वाले धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना पूर्ण होने तक 27 राऊंड करने पडेंगे. साथ ही मेलघाट के लिए 26, बडनेरा, अमरावती, दर्यापुर के लिए प्रत्येकी 25 तथा तिवसा, अचलपुर और मोर्शी के लिए 23 राऊंड होंगे. मतगणना के लिए प्रत्येक केंद्र पर 14 टेबल की व्यवस्था की गई है. इसके मुताबिक एक राऊंड में 14 ईवीएम की गणना की जानेवाली है. जितने मतदान केंद्र उतनी ही ईवीएम रहने से यह मतगणना होती रहेगी. सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना कितने राऊंड में होगी यह निश्चित किया गया है. अमरावती जिले के आठों निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार 20 नवंबर को चुनाव संपन्न हुए. जिले में औसतन में 66.40 मतदाताओं ने मतदान का हक अदा किया. मतदाताओं के मतदान को देखते हुए जीत किसकी होगी यह मतगणना के बाद ही स्पष्ट होनेवाला है. लोकसभा चुनाव के समय अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में शामिल रहे 6 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना अमरावती के लोकशाही भवन में संपन्न हुई थी. इसमें अमरावती विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले मतगणना पूर्ण कर रिकॉर्ड बनाया था. यह रिकॉर्ड इस बार भी कायम रहेगा, ऐसी तैयारी चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल भटकर ने की है. उनके मुताबिक अंतिम राऊंड एक से डेढ बजे के दौरान पूर्ण होगा.
* मतमोजणी के स्थल
– धामणगांव : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चांदुर रेलवे
– बडनेरा : लोकशाही भवन, विद्यापीठ रोड
– अमरावती : लोकशाही भवन, विद्यापीठ रोड
– तिवसा : नया तहसील कार्यालय इमारत
– दर्यापुर : कृषि उपज बाजार समिति
– मेलघाट : नई प्रशासकीय इमारत, धारणी.
– अचलपुर : कल्याण मंडपम, परतवाडा.
– मोर्शी : शासकीय अनाज गोदाम, मोर्शी.