अमरावतीमहाराष्ट्र

भेड पालकों को हर संभव मदद करेंगे

जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिया आश्वासन

अमरावती/ दि. 7-दूसरे राज्यों से आनेवाले भेड पालकों की सीमा पर प्रतिबंध लगाने तथा टीकाकरण को प्रभावी रूप से अमल में लाकर बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए जिले में अभियान चलाया जायेगा. साथ ही जिले के भेड पालकों की समस्या का समाधान करने के लिए हर संभव मदद दी जायेगी.् ऐसा आश्वासन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिया. जिलाधिकारी कार्यालय में भेड पालकों की समस्याओं के समाधान के लिए आए हुए प्रतिनिधि मंडल की बैठक में वे बोल रहे थे.
जिलाधिकारी कटियार ने बैठक में कहा कि जिला प्रशासन की ओर से भेड पालकों की समस्या का समाधान किया जायेगा. जिले में दूसरे राज्यों के पशुओं का आगमन शुरू हो गया है. इसलिए दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र में आनेवाले भेड तथा अन्य पशुओं को जिले की सीमा पर रोकने के संदर्भ में प्रयास किए जायेंगे. जिलाधिकारी कटियार ने यह भी बताया कि बीमार पशुओं का टीकाकरण करने का भी लक्ष्य रखा गया है. पशुओं के टीकाकरण के लिए विशेष पथकों का निर्माण किया जायेगा.
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बैठक के दौरान यह भी बताया कि जिन पशुओं को रिहा किया जायेगा उनका टीकाकरण किया जायेगा. दूसरे राज्यों के पशुओं की बीमारी के कारण उसका फैलाव न हो.् इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. बाहर से आए पशुओं के खून के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाए और रिपोर्ट तुरंत प्राप्त करने का प्रयास किया जाए. जिससे संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है. साथ ही चरवाहो की झोपडी का मामला भी सुलझ जायेगा. बैठक में निवासी उपजिला अधिकारी अनिल भटकर के अलावा पशु पालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

 

Back to top button