अमरावतीमहाराष्ट्र

भाजपा को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

कांग्रेस शहराध्यक्ष शेखावत ने भरी हुंकार

अमरावती/दि.24- विगत दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने नेशनल हेरॉल्ड के झूठे मुद्दे की आड लेते हुए कांग्रेस सांसद व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रतिकात्मक शवयात्रा निकालने का निंदनीय कृत्य किया. साथ ही भाजयुमों के पदाधिकारियों ने पुलिस पर भी हाथ उठाया. जिसका सीधा मतलब है कि, राज्य सहित केंद्र में अपनी सत्ता रहने के चलते भाजपा व भाजयुमों के लोग मस्ती में आ गए है तथा कानून व लोकतंत्र का अपमान कर रहे है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सत्ता की मस्ती में रहनेवाली भाजपा को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा, इस आशय का प्रतिपादन कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत द्वारा किया गया.
कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत के मुताबिक भाजयुमों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की आड लेकर जिला परिषद के सरकार विश्रामगृह का दुरुपयोग किया. जहां पर पुतला तैयार करते हुए प्रतिकात्मक शवयात्रा निकाली गई. साथ ही गोदल में भरकर ज्वलनशील पदार्थ लाते हुए पुतला जलाने की कोशिश की गई और इसमें पुलिस द्वारा हस्तक्षेप किए जाने पर पुलिस पर भी हाथ उठाया गया. ऐसे में भाजयुमों के पदाधिकारियों द्वारा मालटेकडी के पास स्थित कांग्रेस भवन के सामने जो नौटंकी की गई है, उसका मुंहतोड जवाब दिया जाएगा.
इसके साथ ही कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत का यह भी कहना रहा कि, शहर में इस समय कई समस्याएं व मुद्दे काफी गंभीर हो चुके है. जलापूर्ति व साफसफाई व्यवस्था को लेकर स्थिति बिगड चुकी है. साथ ही शहर का एकतरह से सत्यानाश हो चुका है. इन तमाम बातों से अमरावतीवासियों का ध्यान भटकाने के लिए भाजयुमों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बेवजह की नौटंकी की जा रही है.

Back to top button