डिजिटल दौर में आधुनिक विकास करने नियोजित कृति कार्यक्रम चलाएंगे
महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके ने दिया आश्वासन
* महेंद्र कॉलनी-गणेश पेठ में जनआशीर्वाद यात्रा
अमरावती/दि.11-आज के आधुनिक दौर में संगणक और मोबाइल क्रांति से सूचना, संवाद और शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण जरूरतें जनता को आसानी से उपलब्ध हुई है. ऑनलाइन पद्धति का जीवन में प्रत्यक्ष में उपयोग होने से हर कोई डिजिटाइजेशन की ओर मुड रहा है. नए डिजिटल दौर में नए प्रगत अवसर उपलब्ध होने के लिए और अत्याधुनिक तकनीक से विकास को बढावा देने के लिए एक नियोजित कृति कार्यक्रम तैयार किया गया है. आने वाले समय में इस नियोजित कृति कार्यक्रम को साकार करने के लिए सभी का साथ जरूरी हे. जनता के जीवन में डिजिटल क्रांति से विकास को आकार देकर उनके जीवन में नया परिवर्तन लाने के लिए हम प्रयत्नशील है, यह आश्वासन महायुति की उम्मीदवार सुलभा संजय खोडके ने दिया.
आगामी 20 नवंबर को होने वाले चुनाव की पृष्ठभूमि पर अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी, भाजपा, शिवसेना, रिपाई (आठवले गट ), पीरिपा व मित्र पक्ष, महायुति की अधिकृत उम्मीदवार सुलभा खोडके के प्रचारार्थ विविध प्रभागों में शुरु जनआशीर्वाद यात्रा ने रफ्तार पकडी है. सर्वसमावेशक जनता की बढते अभूतपूर्व प्रतिसाद में सुलभा ताई ने महेंद्र कॉलनी प्रभाग के गणेश पेठ, प्रवीण नगर, नरेडी नगर, अमर नगर, छत्रसाल नगर आदि क्षेत्र के नागरिकों से संवाद कर उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके ने मतदाताओं से संवाद कर भारी समर्थन देने का आह्वान किया. विधायक खोडके ने स्थानीय क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाई है. परिसर का कायाकल्प किया है. आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व क्रीडा ऐसे सर्वांगीण विकास को मजबूति और गति मिली है. इसलिए अमरावती के विकास के लिए सुलभाताई सक्षम उम्मीदवार है, ऐसी प्रतिक्रिया नागरिकों ने व्यक्त की. जनआशीर्वाद दौरान महिलाओं ने सुलभाताई की आरती उतारकर उनका स्वागत किया. प्रचार यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों का भी भरपूर साथ मिला. जनता ने समय-समय पर किए सहयोग, आत्मीयता यह सकारात्मक और सर्जनशील शक्ति हमारे लिए हमेशा प्रेरणादायी और उर्जादायी रही है. सभी के जीवन में नया विकास और बदल लाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे. नागरिकों को सुलभ, सुरक्षित और विस्तारित सुविधाएं मिलनी चाहिए, इसके लिए हर संभव प्रयास रहेंगा. सॉफ्टवेअर डेव्हलपमेंट, डेटा इंजिनिअरिंग और क्लाउड टेक्नॉलॉजी के कौशल की मांग को देखते हुए आयटी और सेवा क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को अवसर उपलब्ध होने के लिए हमने विधान मंडल सदन में मांग भी की है. अमरावती में वर्क फ्रॉम टाऊन शुरु करने का विजन है, ऐसा सुलभा खोडके ने कहा. विकसनशील अमरावती शहर को विकसित बनाने के दीर्घकालीन लक्ष्य को सामने रखकर बुनियादी सुविधाओं की गतिमानता विकास करने पर हमारा जोर है. अमरावती के दीर्घकालीन विकासाल को गति व दिशा देने वाले इस चुनाव में मतदानरुपी आशीर्वाद प्रदान करने का आह्वान महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके ने किया. इस समय संपूर्ण परिसर घडी मय होने से सर्वत्र महायुति का बोलबाला दिखाई दिया. इस पदयात्रा में महेंद्र कॉलनी प्रभाग के गणेश पेठ, प्रवीण नगर, नरेडी नगर, अमर नगर, छत्रसाल नगर आदि क्षेत्र के महायुति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा सहयोगी बडी संख्या में शामिल हुए.