अमरावतीमहाराष्ट्र

अत्याधुनिक साधनों से पुलिस दल को मजबूत करेंगे

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का प्रतिपादन

* सीएम के हाथों ग्रामीण पुलिस की प्रशासकीय इमारत, वसाहत व वाहनों का लोकार्पण
अमरावती /दि.17– बुधवार 16 अप्रैल को अमरावती के दौरे पर रहनेवाले राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस घटक के मौजे कौंडेश्वर व अन्य स्थानों की प्रशासकीय एवं रिहायशी इमारतों सहित सरकारी वाहनों का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया. इस हेतु ग्रामीण पुलिस विभाग द्वारा बडनेरा के सर्वे नं. 29 कोंडेश्वर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ग्रामीण पुलिस दल की प्रशासकीय इमारत का लोकार्पण करते समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, आगामी समय में पुलिस दल को अत्याधुनिक साधन देकर मजबूत किया जाएगा. साथ ही पुलिस दल को सुविधा के लिए जिला वार्षिक योजना के तहत वाहन दिये जा रहे है.
इस कार्यक्रम में डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे व अजीत पवार, राजस्व मंत्री व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, शहरी गृहराज्य मंत्री योगेश कदम व ग्रामीण गृहराज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर, जलसंपादा मंत्री गिरीष महाजन, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, विधायक केवलराम काले, विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर, विधायक प्रताप अडसड, विधायक प्रवीण तायडे, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, पुलिस महासंचालक (गृह निर्माण) अर्चना त्यागी, विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे आदि उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए शासन कटिबद्ध है. अत्याधुनिक संसाधनों से नागरिकों की सुरक्षितता में इजाफा होने वाला है. साथ ही पुलिसिंग अधिक गतिमान होगी. अत्याधुनिक साधन पुलिस के लिए भी सहायक साबित होंगे. पुलिस दल ने सुसज्ज वाहन होना यह सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. साथ ही पुलिस गृह निर्माण महामंडल के माध्यम से दर्जेदार मकानों का निर्माण किया जा रहा है. पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को अधिकार का घर मिलने के लिए डीजी लोन स्कीम भी शुरु की गई है. नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने वाली पुलिस को भी अच्छी सेवा देने पर जोर दिया जा रहा है. इसमें शहर पुलिस दल का वातानुकूलित कक्ष, महिला विसावा कक्ष निश्चित रुप से पुलिस को सहायक साबित होगा, ऐसा भी देवेंद्र फडणवीस ने कहा. इस अवसर पर शहानुर शासकीय निवासस्थान इमारत की कोनशिला का अनावरण किया गया. साथ ही 18 चारपहिया वाहन का लोकार्पण किया गया. पुलिस कर्मचारियों को कोंडेश्वर के निवासस्थान की चाबी सौंपी गई. इस कार्यक्रम में शहर व जिला ग्रामीण के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button