
* दाजीसाहेब के 40 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थिति
* सासंद वानखडे, विधायक संजय खोडके की विकास के लिए पहल
अमरावती/दि.9–पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव पटवर्धन के विदर्भ महारोगी सेवा मंडल, तपोवन के लिए अगले दस वर्षों के लिए एक विकास योजना तैयार करने और दाजीसाहेब के सपनों के तपोवन के विकास के लिए 10 करोड से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विधायक खोडके दंपति प्रतिबद्ध हैं, यह आश्वासन विधायक सुलभा खोडके ने दिया. पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव पटवर्धन की 40वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता तपोवन अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने की। मुख्य अतिथि सांसद बलवंत वानखड़े, विधायक संजय खोडके, भूजल सर्वेक्षण के उपनिदेशक डॉ. चंद्रकांत भोयर, अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. कमलताई गवई, डॉ. गोविंद कासट, तपोवन संस्था के ट्रस्टी जुबिन डोटीवाला, अश्विन आलसी, भीमराव थावरे और विद्याताई देसाई उपस्थित थे.
तपोवन स्थित शांतिकुंज स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने डॉ. शिवाजीराव पटवर्धन को श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद जगदंब स्तवन भास्कर शेट्टी, सुधाकर गवई, लक्षित देशपांडे, विद्याताई देसाई, साधना गटलेवार, माधुरी सहारे, शिला पंधारे, रेखा सदानशिवे, ज्योति उबाले द्वारा प्रस्तुत किया गया. अतिथियों का स्वागत संस्था के आंतरिक प्रबंधक निवृत्ति वेलकर और भास्कर शेट्ये ने किया तथा सांसद बलवंत वानखड़े को शॉल, पुस्तक और स्मृति चिह्न भेंट किया. ट्रस्टियों द्वारा विधायक खोडके दंपत्ति को सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सांसद बलवंत वानखड़े ने कहा, मैं अपने जीवन में पहली बार तपोवन आया हूं और शुरुआत में मुझे तपोवन के कार्यों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन संस्था में शामिल होने के बाद, मैं दाजी साहब के कार्यों, विचारों और उनके कार्यों और विचारों की विरासत को पोषित करने वाले वर्तमान अध्यक्ष, प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई की समुदायोन्मुख, विकासोन्मुख पहलों के माध्यम से संगठन द्वारा की जा रही प्रगति को देखकर मैं संतुष्ट और प्रभावित हुआ हूं. विधायक संजयभाऊ खोडके ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, मैं 35 वर्षों के बाद पहली बार संस्था में आया हूं और मैंने दाजीसाहेब के महान कार्यों के बारे में सुना था. डॉ. सुभाष गवई द्वारा किए जा रहे व्यापक विकास कार्यों से अवगत हूं. खोडके परिवार, तपोवन अध्यक्ष डॉ. सुभाष गवई के हर काम में उनके साथ हैं. निकट भविष्य में एक सरकारी बैठक आयोजित की जाएगी और डॉ. सुभाष गवई को कुष्ठ पुनर्वास समिति में शामिल किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि, सुभाष गवई को साथ लेकर इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम का संचालन, आभार प्रदर्शन संस्था के सचिव सहदेव गोले ने किया.