कलेक्टर,तहसीलदार और नायब तहसीलदार को सबक सीखा कर रहेंगे:-किरीट सोमैया
फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में नायब तहसीलदार व अन्य 24 के खिलाफ पुलिस में शिकायत

सोमैय्या ने 324 पेज की सबूत सहित शिकायत दी, सात दिन में अपराधिक मामला दर्ज करने की चेतावनी
परतवाड़ा दि.2-बेरार की जुडवांगरी में अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशी और अचलपुर से जाली सर्टिफिकेट बनाकर यूपी,एमपी व देश के अन्य राज्यो ने ’भारतीय ’बनकर रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ भाजपा के स्टार नेता किरीट सोमैया ने मोर्चा खोल रखा है.सोमैय्या इससे पूर्व भी अचलपुर का दौरा कर अवैध बंग्लादेशियों की जांच पड़ताल कर चुके है.अपने पिछले दौरे में सोमैय्या ने तहसीलदार अचलपुर को बंग्लादेशी घुसपैठियों की पूरी जानकारी मांगी थी.आज दो मई की सुबह वो राजधानी दिल्ली से सीधे अचलपुर पहुंचे. झेड सुरक्षा के बीच अपने लक्ष्य को पूर्ण करने सर्वप्रथम सोमैय्या का काफिला अचलपुर थाने में पहुंचा.यहां उन्होंने एसडीपीओ को 324 पेज की शिकायत सौपी.
शिकायत में जाति के बोगस प्रमाणपत्र व जन्म तिथि का फर्जीवाड़ा कर नयाब तहसीलदार पद प्राप्त कर चुके एक व्यक्ति सहित अन्य 24 लोगो के खिलाफ फौजदारी मुकद्दमा दायर करने की मांग की गई है.जिन 24 लोगो को अचलपुर तहसीलदार,नायब तहसीलदार ने जन्म प्रमाणपत्र दिए है,उन सभी की जन्म तारीख एक जनवरी की ही बताई गई.उदारहण के लिए किसी घुसपैठिए को दिए गए प्रमाणपत्र में उसका जन्म अचलपुर में 1 जनवरी 1959 बताया गया तो दूसरे रोहिंग्या की जन्म तारीख 1 जनरी 1962 बताई गई. जिन 24 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दी गई,वो सभी आश्चर्यजनक रूप से अचलपुर की मिट्टी में ही पैदा हुए है.इसी की छानबीन कर और पूरे कागजी सबूत जमा करने के बाद आज बतौर सोमैय्या ने शिकायत दी.
उसके बाद वो तहसीलदार अचलपुर के कक्ष में पहुंचे.यहां उन्होंने अचलपुर में जारी जन्म प्रमाणपत्र फर्जीवाड़े पर तहसीलदार को खूब आड़े हाथों लिया.तहसीलदार से गरम व तीखी चर्चा करने के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि इस अक्षम्य अपराध में लिप्त तहसीलदार,नयाब तहसीलदार और कलेक्टर किसी को बख्शा नही जायेगा.भारत सरकार देश के कोने कोने से अवैध बांग्लादेशी, पाकिस्तानियो को खदेड़ने के लिए कृतसंकल्प है.
फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर भारतीय बनने का स्वांग कर रहे राष्ट्रद्रोहियो को खोजने के इस अभियान के समय किरीट सोमैया के साथ भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी कुंदन यादव, विशाल काकड, रुपेश ढेपे, शंकर मालखेडे, प्रकाश शेरेकर, शंकर बाशानी, सतीश शर्मा, प्रवीण मेहरे, प्रफुल कुकडे,गौरव रघुवंशी, रोशन घन, शिवा बुंदेले, जितु यादव, स्वप्निल भोंडे, सुरज यादव, दिपील राऊत,विलास शिरभाते, रितेश केने, महादेव पापडकर, नादान आदि मान्यवर प्रमुख रुप से उपस्थित थे.