अमरावती

कपडे के पार्सल में छिपाकर लाये गए थे हथियार

20 से अधिक खरीददारों के नाम आये सामने

अमरावती /दि.13– विगत दिनों अमरावती शहर पुलिस ने देशी बनावट वाले पिस्तौल, चायना चाकू व खंजर जैसे घातक हथियारों की खेप बरामद करने के साथ ही 6 आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया था. जिनसे पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में पता चला कि, इस गिरोह ने शहर में कुरियर कंपनी के जरिए कपडों के पार्सल में छिपाकर हथियारों की खेप मंगाई थी. ऐसे में अब पुलिस द्वारा इस मामले में संबंधित कुरीयर कंपनी की भी जांच की जा रही है. वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा पकडे गए अकरम खां उर्फ गुड्डू (19, अलीम नगर), अब्दूल सोहेल (19, गुलिस्ता नगर), फरदीन खान (21, राहुल नगर), मुजम्मिल खान (21, गुलिस्ता नगर), शेख सुफियान (19, यास्मिन नगर) व जाहेद शाह (20, लालखडी) को पीसीआर की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत के आदेश पर एमसीआर के तहत जेल रवाना कर दिया गया है.
बता दे कि, इससे पहले शहर पुलिस के अपराध शाखा ने स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पठान चौक परिसर में रहने वाले सैय्यद अमीन दीनभाई पानवाले के घर पर छापा मारकर 23 चायना चाकू जब्त किए थे. वहीं अब इससे भी बडी हथियारों की खेप बरामद की गई है.

* सीपी ने ली अपराध शाखा की समीक्षा बैठक
पता चला है कि, विगत 6 माह के दौरान आरोपियों ने अपराधिक प्रवृत्तिवाले 500 से अधिक लोगों को अवैध हथियारों की विक्री की. अब तक हथियार खरीदने वाले 20 से अधिक लोगों के नाम सामने आ चुके है. वहीं अन्य खरीददारों के नाम खोजे जा रहे है. अवैध हथियार विक्री के गंभीर मामले को देखते हुए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने मंगलवार को अपराध शाखा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. जिसमें हथियारों के खरीददारों को खोजने एवं हथियारों को जब्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे.

* इस मामले की प्रत्येक पहलु से जांच की जा रही है. साथ ही पुराने मामलों का भी संदर्भ लेते हुए जांच अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है.
– नवीनचंद्र रेड्डी,
शहर पुलिस आयुक्त,
अमरावती

Related Articles

Back to top button