अमरावती

बाजार में निकलते समय मास्क पहने

अन्यथा की जाएगी कार्रवाई

  • दीपावली त्यौहार के चलते बढ रही बाजार में भीड

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – कोविड-१९ के दौर में आवश्यक उपाय योजनाओं पर नागरिकों का ध्यान नहीं है. कोरोना का प्रकोप टालने के लिए मास्क नहीं बांधने वालों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है.
यहां बता दें कि दीपावली त्यौहार के दिन होने से शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित मॉल सहित कपडा दुकानों में भी भीड बढती जा रही है. बीते इस सप्ताह में यही नजारा देखने को मिल सकता है. स्वास्थ्य प्रशासन ने पहले ही यह अलर्ट किया है कि सर्दी के दिनों मे कोरोना का प्रकोप बढने की संभावना है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के साथ ही आवश्यक वहां मास्क बांधने का आहवान जनता से किया गया है. लेकिन त्यौहारों के दिनों में ही नियमों की धज्जियं उडायी जा रही है. जयस्तंभ मार्ग के दो व्यापारी प्रतिष्ठानों में लोगों की भीड बढ गई है. इसके अलावा यहां पर मौजूद ग्राहकों में से किसी ने भी मास्क नहीं लगाए थे. सोशल डिस्टेंसिंग की भी यहां पर धज्जियां उडती नजर आ रही है. इसलिए प्रशासन की ओर से व्यापारी प्रतिष्ठानों में लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. शहर कोतवाली थाने की महिला, युवती सहित कुछ पुरुषों के खिलाफ अपराध दर्ज किए गए. दीपावली के दिनों में बाजार में पुलिस व मनपा टीम के कर्मचारी लगातार गश्त लगा रहे है. अधिकांश स्थलों पर दंडात्मक कार्रवाई करने पर पुलिस, मनपा प्रशासन के अधिकारियों को बेपरवाह लोगों के रोष का भी सामना करना पड रहा है.

Related Articles

Back to top button