अमरावती/दि.28– विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर सहित जिले में पारा तेजी से नीचे लुढकना शुरू हुआ और अच्छी-खासी ठंड पडने लगी. वहीं मौसम विभाग द्वारा जताई गई संभावना आज उस समय पूरी तरह से सही साबित हुई. जब आसमान पर काले-घरे बादल छाने के साथ ही जिले के कई इलाकों में पानी की हलकी बौछारे बरसी. वहीं जिले के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. जिससे मौसम और वातावरण पूरी तरह बदल गया था.
बता दें कि, आज दिन की शुरूआत तो काफी हद तक सामान्य ही रही और मौसम भी लगभग खुला हुआ था. वहीं सुबह हवा कुछ अधिक सर्द थी. ऐसे में सुबह के समय अपने कामकाज के लिए घर से बाहर निकलनेवाले लोगबाग स्वेटर-मफलर पहनकर ही घरों से बाहर निकले. दोपहर तक अच्छी-खासी धूप खिली हुई थी. किंतु दोपहर के बाद अचानक ही आसमान पर काले-घने बादल छाने शुरू हो गये. साथ ही साथ जिले में कई स्थानोें पर बारिश की हलकी फुहारे बरसने की खबरें सामने आने लगी. आसमान पर छाये बादलों की वजह से आज दोपहर बाद सूरज का दिखाई देना बंद हो गया और 5 बजते-बजते अंधेरा छाने की शुरूआत हो गई थी. जिले में कुछ स्थानों पर बारिश की हलकी फुहारे बरसने की वजह से हवा में नमी का प्रमाण बढ गया था और इसके चलते ठंड भी कुछ अधिक बढ गई थी.