
-
इ.आ.चा.ए.अ.चेंबर ऑफ कॉमर्स, युथविंग एवं जि.उद्योग केन्द्र का संयुक्त उपक्रम
अमरावती/दि. 28 – उद्योगों को बढावा देने एवं उद्योजकों को प्रोत्साहित करने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विविध योजनाएं है जिसमेंं 50 से लेकर 100 प्रतिशत तक की सबसिडी सरकार देती है. यह योजनाएं नव उद्योजकों तक पहुंचे और योजनाओं का लाभ लेकर युवा एवं महिला उद्योजक अपने उद्योग स्थापित कर सके. साथ ही इन सब योजनाओं की विस्तृत जानकारी से भावी उद्योजको को अवगत कराया जा सके. इस उद्देश्य से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर एकाउंटेंट अमरावती शाखा, अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, यूथ विंग एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान मेें वेब मीटिंग का आयोजन किया गया है.
30मई को सुबह 11 से 1 बजे तक आयोजन इस वेब मीटिंग में सीए जुल्फेश शाह नागपुर एवं जिला उद्योग केन्द्र अमरावती के मैनेजर उदय पुरी पैकेज स्किम ऑफ इंसेटिव की विविध योजनाओंं पर मार्गदर्शन करेंगे. इस अवसर पर अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद कलंत्री बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे.
झुम एप पर आयोजित इस मीटिंग में उद्योग में रूचि रखनेवाले इच्छुक मीटिंग पहचान क्रमांक 8624427837 पासवर्ड सबसिडी इस लिंक के द्वारा जुड कर लाभ ले सकते है. सीए अमरावती ब्रांच के चेअरमैन सीए सुनील सलामपुरिया9422155668,वाइस चेअरमेन सी पवन जाजू 9422917369, अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यूथ विंग के अध्यक्ष राजेश मित्तल 9422159121, सचिव गौरव लुणावत 9422917600 ने सभी से अनुरोध किया है कि इस आयोजन का लाभ ले. अधिक जानकारी के लिए आप उपरोक्त फोन नंबर पर संपर्क कर सकते है.