अमरावती

अंर्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर रोटरी मिडटाउन द्वारा वेबीनार

बालरोग चिकित्सक डॉ. किरण वासवानी ने किया मार्गदर्शन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – अंर्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों के मित्र वर्ग पर पालाकों ध्यान रखने के विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया था. इस वेबीनार में मुंबई के वरिष्ठ बालरोग चिकित्सक डॉ. किरण वासवानी ने मार्गदर्शन किया. डॉ. वासवानी ने मार्गदर्शन पर कहा कि पालकों ने हमेशा बच्चों के सामने आदर्श व्यवहार अपनाना चाहिए. बच्चों में धैर्य का अभाव होता है और उनमेें हिंसात्मक व्यवहार जैसी नकारात्मक वृत्तियां आ सकती है उन्हें टाला जा सकता है. किशोर अवस्था में बच्चों पर मित्रों का प्रभाव अधिक रहता है. इसलिए मित्रों का चयन सावधानीपूर्वक करना चाहिए. ऐसा डॉ. किरण वासवानी ने पालकों से कहा.
इस अवसर पर सभी मान्यवरों का अध्यक्ष विनायक कडू ने स्वागत किया और कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. रोटरी क्लब के अभिषेक कागपूरे ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा डॉ. सचिन आगीवाल ने क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक परतानी व डॉ. बबन बेलसरे द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए प्रकल्पों की जानकारी दी. डॉ. सतीश अग्रवाल ने अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले अहिंसा दिवस पर अपने विचार प्रकट किए. वेबीनार में डॉ. वासवानी ने पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. भूपेंद्र भोंड ने किया तथा आभार आशिष गाताडे ने माना.

Related Articles

Back to top button