अमरावती

सायबर क्राइम और हम’ विषय पर वेबिनार

जेसीआई अमरावती का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – जेसीआय अमरावती अंचल 13 एवं मध्य भारत का सबसे प्राचीन अध्याय है. लॉकडाउन की विकट परिस्थिति में भी अध्याय अध्यक्ष संतोष मालानी ने अपने सदस्यों के लिये विगत 8 मार्च को अमरावती शहर पुलिस विभाग में कार्यरत एपीआय रविन्द्र सहारे का ऑनलाइन ट्रेनिंग सदस्यों के लिये आयोजित किया.ट्रेनिंग का विषय सायबर क्राईम और हम था. कार्यक्रम की शुरुआत प्रास्ताविक से करते हुए जेसी सचिन शहाकार व्दारा वेबिनार में उपस्थित सभी अतिथियों व सदस्यों का स्वागत किया गया. जेसी सतीश कडू व्दारा जेसीआय आस्था एवं मिशन का पठन तथा अध्याय अध्यक्ष अध्याय अध्यक्ष संतोष मालानी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. पश्चात मुख्य परीक्षक रविन्द्र सहारे ने परिचय व सदस्य प्रवीण कोल्हे ने ट्रेनिंग सेशन आरंभ किया.
ट्रेनिंग सेशन के अंत में सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर दिये गये तथा जेसी गौरव लुनावत व्दारा अध्यक्ष संतोष मालानी व संपूर्ण कार्यकारिणी व्दारा किये जाने वाले कार्यों की सराहना की गई.इस समय उन्होंने उपरोक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में आयपीपी अभिषेक नाहटा, भू.पू. अध्यक्ष एवं पास्टजोन प्रेसिडेंट विजय काकानी, महेन्द्र चांडक, जोन ऑफीसर निखिल समदरीया, गोपाल बजाज, राजेन्द्र हेडा, गिरीश चांडक, गोपाल लढ्ढा, संतोष बेहरे, सचिव जयेश पनपालीया,रविन्द्र निंबालकर,सतीश कडू,जॉनी जयसिंघानी, विपुल भट्टड, अमित साबू, सचिन शाहाकार, प्रशांत वैष्णव, रोमित पारेख, सिध्दार्थ श्रॉफ, प्रसन्न गांधी, निलेश देसाई, अतुल लवंगे, महेश चांडक, डॉ. नरेन्द्र राठी, सीए उज्जवल बजाज, अंकित लोहे, अभिषेक कत्रे, जेसिरेट चेअर परसन जीग्या देसाई, फर्स्ट लेडी ऑफ लोम भाग्यश्री मालानी, सोनल चांडक, अनुश्री गुप्ता, डॉ. कोमल उत्तराधी,सीमा बेहरे,राधिका देशमुख, नीता रघुवंशी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button