अमरावती

विश्व महिला दिन पर ‘सायबर अपराध’ विषय पर वेबीनार

एकता सखी मंच का आयोजन

अमरावती/दि.10 – स्थानीय एकता सखी मंच व्दारा सोमवार 8 मार्च विश्व महिला दिन के उपलक्ष्य में ‘सायबर अपराध’ इस विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया था.
आज के दौर में बडे पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो रहा है. जिसकी वजह से अपराधों में भी बडी मात्र में बढोत्तरी हुई है. बढते अपराधिक मामलों को देखते हुए समाज में जनजागृति हो इस हेतू से एकता सखी मंच व्दारा 8 मार्च विश्व महिला दिन के उपलक्ष्य में ‘सायबर अपराध’ इस विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया था. ‘सायबर अपराध’ इस विषय पर सायबर सेल के पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर व सायबर पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र सहारे ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम सफलतार्थ एकता सखी मंच के अध्यक्ष डॉ., एड.नमिता तिवारी, संयोजक एड.अभिजीत खोत,सचिव संचिता दुबे, सहसचिव रिना मिश्रा, उपाध्यक्ष ममता त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष कल्पना तिवारी, बबीता शर्मा, सारिका मिश्रा, गीता तिवारी, प्रिती शर्मा, सरीता मिश्रा, सुचिता दुबे, प्रियंका तिवारी, साधना त्रिवेदी तथा सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button