अमरावती

मल्टीफॅसिटेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट विषय पर वेबिनार

पी.आर.पाटील कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – स्थानीय पी.आर. पाटील कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर में हाल ही में मल्टीफॅसिटेड प्रोजेक्ट मनेजमेंट विषय पर ऑनलाईन वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें प्रमुख वक्ता के रुप में चेन्नई के प्रसिध्द आर्कि. अमित अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था. उन्होंने आज तक देश- विदेश में किये गये अनेक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के दरमियान उन्हें मिले अनुभव पीपीटी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत किये. इसके साथ ही पदवी पूर्ण होने के बाद आर्किटेक्चर क्षेत्र से संबंधित अनेक अवसरों की जानकारी दी. जिसमें प्रमुख रुप से इवेन्ट मॅनेजमेंट, इंटेरियर डिजाईन, आर्ट डाययरेक्शन सरीखे क्षेत्र का समावेश होता है.
कार्यक्रम का आयोजन पी.आर. पाटील कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर के प्राचार्य फ्रा. सारंग होले के मार्गदर्शन में होने के साथ ही संचालन आर्किटेक्ट प्रा. पियुष चांदवानी ने किया. तकनीकी पर प्रा. अंकुश खंडारे ने ध्यान दिया. कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकों के साथ ही 200 से अधिक विद्यार्थी सहभागी हुए. संस्था के अध्यक्ष प्रवीणभाऊ पोटे, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे व संचालक डॉ. सिध्दार्थ लडके तथा मार्गदर्शक एड. प्रवीण मोहोड ने कार्यक्रम की सफलतार्थ सभी का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button