अमरावती

दिल्ली पब्लिक स्कूल में सडक सुरक्षा पर वेबिनार

सरस्वती पूजा एवं शिवजयंती का भी आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में सडक सुरक्षा पर वेबिनार का आयोजन किया गया था. जिसमें सडक सुरक्षा के संदर्भ में जागृति लाने हेतु व सडक दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से वेबिनार का आयोजन किया गया था. वेबिनार में अमरावती जिला परिवहन पदाधिकारी रामभाऊ गीते उपस्थित थे. विद्यालय की ओर से प्राचार्य द्बारा उनका स्मृति चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया. वेबिनार में रामभाऊ गीते ने परिवहन से संबंधित सभी नियमों की जानकारी उपस्थित विद्यार्थियों को दी तथा विद्यार्थियों द्बारा सभी पूछे गए सवालो का जवाब भी उन्होंने दिया.
वसंत पंचमी के अवसर पर यहां सरस्वती पूजा का भी आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मां सरस्वती की पूर्ण श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा अर्चना की गई, और मां सरस्वती से कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए व लोगों को निराशा से उभारने के लिए प्रार्थना की गई. उसी प्रकार शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी जयंती का भी आयोजन यहां किया गया था जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया. और उपस्थित विद्यार्थियो को छत्रपति शिवाजी महाराज की संपूर्ण जानकारी दी गई.

Back to top button