अमरावती

कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर वेबिनार

विदर्भ प्रदेश माहेश्वरी संगठन का आयोजन

धामणगांव रेलवे/दि.31 – विदर्भ प्रदेश माहेश्वरी संगठन समिति के संयोजक डॉ. गोविंद झवर व सहसंयोजक विजय चांडक द्बारा कोरोना की पार्श्वभूमि पर वेबिनार का आयोजन किया गया था. यह आयोजन विदर्भ प्रदेश माहेश्वरी संगठना के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक व सचिव डॉ. प्रा. रमन हेडा के मार्गदर्शन में किया गया था. इस वेबिनार का उद्घाटन अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा की सभापति श्याम सोनी के करकमलो द्बारा किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के उपसभापति त्रिभुवनदास काबरा उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मदनलाल मालपानी ने की थी.
ऑनलाइन वेबिनार में नागपुर के सुप्रसिद्ध डॉ. प्रमोद मुंधडा, डॉ. अर्चना कोठारी, इंडियन मेडिकल एसो. के अध्यक्ष डॉ. कमल भुतडा, डॉ. महेश सारडा, डॉ. शैलेंद्र मुंधडा, डॉ. स्वाति अटल, डॉ. राजेश अटल ने कोरोना महामारी के संदर्भ में नई जानकारियां दी और इस महामारी से बचने के सलाह दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमन हेडा, डॉ. प्रमोद मुंधडा, डॉ. विजय चांडक ने किया तथा प्रस्तावना डॉ.गोविंद झवर ने की इस अवसर पर बडी संख्या में समाजबंधुओं ने सहभाग लिया.

Back to top button