![Webinar-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/04/Webinar-Amravati-Mandal-3.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – लॉकडाउन की विकट परिस्थिति में अपने सदस्यों के लिये जेसीआय इंडिया के पास्ट नेशनल प्रेसिडेंट व इंटरनेशनल ट्रेनर जेसी डॉ. निलेश झवर का ऑनलाइन ट्रेनिंग अपने सदस्यों के लिये आयोजित किया गया था. ट्रेनिंग का विषय चेअरमनशिप एंड पार्लियामेंटरी प्रोसिजर था.कार्यक्रम की शुरुआत में अध्याय अध्यक्ष संतोष मालानी व्दारा वेबिनार में उपस्थित सभी अतिथियों व सदस्यों का स्वागत किया गया.
इस ट्रेनिंग सेशन में पास्ट जोन प्रेसिडेंट व मार्गदर्शक महेन्द्र चांडक, गोपाल लढ्ढा, नॉन कोऑर्डिनेटर नयन काकानी, जोन ऑफीसर निखिल समदरिया, संतोष बेहरे, अनुश्री गुप्ता, रविन्द्र निंबालकर, सचिन शाहकार, सतीश कडू, प्रशांत वैष्णव, प्रसन्न गांधी, जॉनी जयसिंघानी, निलेश देसाई, पसन्ना गांधी, अतुल लवंगे, अभिषेक झंवर, अमन शाहू, आनंद मुधडा, मोहक बरसैया, रोमित पारेख, पार्थ कोल्हे, महेन्द्र भंसाली, एड. योेगेश बाफना, दीपक देसाई उपस्थित थे. सचिव जयेश पनपालिया ने सभी का आभार माना.