अमरावती

कोविड हॉस्पीटल की उपयोगिताद्घ विषय पर वेबीनार

रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन का उपक्रम

  • डॉ. हरवानी ने कोरोना संदर्भ में जनता को लापरवाही न बरतने का किया आह्वान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – कोविड हॉस्पीटल की उपयोगिताद्घ इस विषय पर रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन व्दारा वेबीनार के रुप में एक चर्चासत्र का आयोजन किया गया. सभा के प्रारंभ में ही अध्यक्ष विनायक कडू ने कार्यक्रम की प्रस्तावना और महत्व बताया गया. शिखा मोंगा ने प्रेरक प्रसंग बताते हुए सुविचार प्रस्तुत किये. हिरल अढिया ने सदस्यों की उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी. सत्र के प्रमुख अतिथि ने कहा कि सीमित सरकारी संसाधनों और दिन ब दिन बढती कोविड मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए निजी क्षेत्र में कोविड दवाखानों की बहुत आवश्यकता है. उन्होंने इन दवाखानों में काम कर रहे सभी विशेषज्ञ और स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवाभाव की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि महामारी की इस संकट की घडी में सभी ने सहयोग का उद्देश्य सामने रखते ही काम करना चाहिए. सत्र के प्रमुख वक्ता शहर के सुप्रसिध्द तथा वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.अरुण हरवानी ने कोरोना संक्रमण के प्रसार, लक्षण और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि तेजी से फेैलने वाले इस बीमारी की ओर नागरिकों ने लापरवाही नहीं दिखानी चाहिए. डॉ. हरवानी ने अपने संबोधन में कहा कि इस महामारी की तीव्रता की गति का पूर्व मूल्यांकन करना कठिन है और व्यक्तिगत बचाव के उपाय इस संक्रमण से बचने के सर्वेश्रेष्ठ उपाय है. उन्होंने सदस्यों व्दारा पूछे गये प्रश्नों के यशासंभव उचित जवाब दिये. सुप्रसिध्द बालरोग विशेषज्ञ डॉ.राजेश बूब ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ.सतीश अग्रवाल किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ संलग्न सभी मान्यवरों का आभार माना.

Back to top button