अमरावती

इपीएफओ द्बारा वेबिनार का आयोजन

अधिकारियों ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.30 – सेवा निवृत्ती के दिन पेंशन जारी करने की पहल के संबंध में क्षेत्रिय कार्यालय अकोला तथा जिला कार्यालय अमरावती द्बारा वेबिनार का आयोजन 29 जनवरी को किया गया था. जिसमें सेवा निवृत्ती के करीब आए हुए 70 से ज्यादा इपीएफ सदस्यों ने सहभाग लिया. अकोला से क्षेत्रिय भविष्य निधि आयुक्त स्वप्नील कुमार, सहायक भविष्य निधि आयुक्त सुशांत पाटिल तथा अमरावती से प्रवृर्त्तन अधिकारी कुमार कटियारमल ने मार्गदर्शन किया.
वेबिनार में सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन जारी करने की पहल इपीएस 1995 के तहत पेंशन प्राप्त करने के लिए पात्रता जानना, सेवा निवृत्ती से पहले अपने पेंशन आवेदनों को ऑनलाइन जमा करवाना, विविध योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी गई. इस योजना के अंतर्गत प्रमोद अलोने, किशोर लेणे, सुनंदा वाटाणे इन नए पेंशनरों को उनके सेवानिवृत्ति के दिन ही प्रवृर्त्तन अधिकारियों ने पीपीओ वितरित किए.

Back to top button