अमरावती

अमरावती विभाग के सरपंच के लिए वेबिनार का आयोजन

‘एमआयटी-राष्ट्रीय सरपंच संसद की ओर से

  • खादी व ग्रामोद्योग आयोग के ग्रामविकास योजना विषय में मार्गदर्शन

अमरावती/दि.8 – ‘एमआयटी स्कूल ऑफ गर्वनमेंट’ के प्रणेता राहुल कराड के विचार चिंतन से ‘एमआयटी-राष्ट्रीय सरपंच संसद’ स्थापित की गई है. सरपंच के अराजकीय स्वरूप में संगठन करना, विविध अभ्यासपूर्ण उपक्रम का आयोजन कर शाश्वत ग्रामविकास की प्रक्रिया सफल करने के लिए उन्हे सहायक होना तथा शासन व सरपंच में विधायक संवाद प्रस्थापित होने के लिए समन्वय करना यह संसद का प्रमुख उद्देश्य है.
शनिवार, 9 जुलाई को महाराष्ट्र राज्य के अमरावती विभाग के सरपंच व अन्य ग्रामीण लोक प्रतिनिधि के तथा अन्य विभाग के निमंत्रितों के प्रबोधन के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया है. भारत सरकार के ‘खादी व ग्रामोद्योग आयोग’ के विविध ग्राम विकास योजना व उस पर सफलतापूर्वक अमल करना इस विषय पर वेबिनार होगा. ‘एमआयटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट के प्रणेता राहुल कराड इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रहेंगे तथा प्रमुख वक्ता खादी व ग्रामोद्योग आयोग के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशोमती बारामतीकर रहेंगे.
इस कार्यक्रम में एमआयटी राष्ट्रीय सरपंच संसद के प्रमुख समन्वयक योगेश पाटिल, सहसमन्वयक प्रकाशराव महाले, प्रांत समन्वयक व्यंकटेश जोशी, एमआयटी स्कूल ऑफ गर्वमेंट की सहसंचालिका डॉ.शैलश्री हरिदास, जनसंपर्क व सामाजिक उपक्रम विभाग के संचालक रविन्द्रनाथ पाटिल की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. इस बेविनार में अमरावती विभाग के सरपंच व अन्य ग्रामीण लोकप्रतिनिधि शामिल हो, ऐसा आवाहन वेबिनार के प्रमुख संयोजक ने किया है.इस बेविनार में शामिल होने के लिए पुरूषोत्तम घोगरे 9766276978 राहुल उके, राज्य संपर्क प्रमुख सरपंच सेवा महासंघ 9765014277 से संपर्क करे, ऐसा आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button