अमरावती

तक्षशिला महाविद्यालय में वेबिनार का आयोजन

ग्रंथालय विभाग व शैक्षणिक गुणवत्ता समिति का उपक्रम

अमरावती/दि.12-श्री दादासाहब गवई चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित स्थानीय तक्षशीला महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरणात संशोधन प्रोफाइलची भूमिका विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन हाल ही मेंं किया गया था. इस वेबिनार का ऑनलाइन पद्धति से उदघाटन संस्थाध्यक्ष कीर्ति राजेश अर्जुन के हाथों किया गया. वेबिनार में मुख्य वक्ता के रुप में पंडित रविशंकर शुक्ला विद्यापीठ छत्तीसगढ़ के डॉ. राजीव चौखरी, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में संस्था के सचिव प्रा. पीआरएस राव, शैक्षणिक गुणवत्ता समिति प्रमुख डॉ. वर्षा गावंडे, प्राचार्य डॉ. मल्लू पडवाल, प्राचार्य डॉ. अंजनकुमार सहाय, प्राचार्य यशवंत हरणे, प्रा. सचिन पंडित उपस्थित थे. इस वेबिनार का आयोजन ग्रंथालय विभाग, शैक्षणिक गुणवत्ता समिति,डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महाविद्यालय उत्तम नगर, तक्षशिला महाविद्यालय, रामकृष्ण महाविद्यालय, दारापुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.
वेबिनार की शुरुआत भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, ग्रंथालय शास्त्र के जनक एस.आर. रंगनाथन, स्मृतिशेष दासाहब गवई की स्मृति को अभिवादन कर की गई. डॉ. राजीव चौधरी ने शैक्षणिक वातावरणात संशोधन प्रोफाइलटी भूमिका विषय पर अनेक महत्वपूर्ण मुद्दे रखे. इसमें बिब्लिओमॅट्रिक्स, एच इंडेक्स, जनरल इम्पॅक्ट, एचइंडेक्स,जनरल इम्पॅक्ट,सायटेशन अँनालिसिस,सायटेशन डेटाबेस, जीओआय, वेब एंड साइन्स,ओर्चीड,विद्वान, रिसर्चर आयडी आदि विषयों पर उपस्थितों को पीपीडी का इस्तेमाल कर मार्गदर्शन किया. इस समय कार्यक्रम के अध्यक्ष पी.आर.एस. राव ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. संदीप खंडारे, संचालन डॉ. प्रणाली पेटे व आभार प्रदर्शन प्रा. सुधीर सांगोले ने किया. इस वेबिनार में डॉ. अंजली वाठ, डॉ. अतुल वानखडे, डॉ.नरेन्द्र ठाकरे, मीना वैद्य, संजय भोगे, स्नेहा वासनिक, स्वाती घोरसाड, विपीन लिहारे, योगेश इंगले, ललित प्रभा,प्रा.नवल पाटील,प्रा. प्रितेश पाटील, प्रा. प्रवीण वानखडे, डॉ.सनोबर कहेंकशा,डॉ.रेखा वानखडे,प्रा.सुनीता श्रीखंडे सहित करीबन के करीब प्राध्यापक, संशोधक व विद्यार्थी सहभागी हुए थे. वेबिनार की सफलतार्थ पी.एम. पाटील,उमेश अरंगुलेवार, पवन शर्मा, राजरतन सुरवाडे ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button