अमरावतीमहाराष्ट्र

डे केयर सेंटर में मनाई शादी की वर्षगांठ

सेेंटर को दिए 3 हजार रुपये दान

अमरावती /दि.27– रामपुरी कैम्प परिसर में महिला व बालविकास विभाग द्वारा शुरू किए गए डे केयर सेंटर में गरीब, मजदुरी करने वाले लोगों के बच्चों के लिए डे केयर सेंटर की शुरूआत की गई है. इस सेंटर में 2 से 6 वर्ष की उम्रवाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है. बच्चों को दिन भर रहने के लिए सुविधा, स्कूली पढाई, विभिन्न प्रकार के खेल, संगीत, हार्मोनियम, चित्र लेखन, नृत्य इत्यादी पुरी तरह से मुफ्त सेवा कार्य किया जाता है.
26 फरवरी को डे केयर सेंटर में अमरावती शहर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी चारुदत्त चौधरी व उनकी पत्नी शिवानी चौधरी की शादी की वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट, उमेश वैद्य, चंदनसिंग राजपूत, अशोक हांडे की प्रमुख उपस्थिती में शादी के दिनों की याद को ताजा करते हुए चौधरी दम्पत्ती ने एक दुसरे को माला पहनाई. विवाह के 33 वर्ष पुरे होने के अवसर पर चौधरी दम्पत्ती व्दारा केयर सेंटर को बच्चों के खेलने के लिए सामन हेतु 3000 रू का दान किया. इस समय राठोड मॅडम, काजल ठाकूर मॅडम केअर टेकर व पालक वर्ग प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button