अमरावती

नवंबर से फूटेंगे शादी के पटाखे, इस बार 12 विवाह मुहूर्त अधिक

28 नवंबर से शुरु हो रहे वैवाहिक मुहूर्त

अमरावती /दि.4- प्रतिवर्ष दीपावली के पश्चात तुलसी विवाह के बाद से विवाह मुहूर्तों की शुरुआत होती है. जिसके अनुसार इस वर्ष 28 नवंबर से वैवाहिक मुहूर्तों का प्रारंभ हो रहा है और जुलाई 2024 तक 65 वैवाहिक मुहूर्त है. विशेष उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 12 वैवाहिक मुहूर्त अधिक है. जिसके चलते इस बार नवंबर माह से जुलाई माह के दौरान शादी-ब्याह के पटाखें कुछ ज्यादा ही फूटेंगे.
पंचाग के मुताबिक इस बार नवंबर माह में 28 व 29 नवंबर को केवल दो वैवाहिक मुहूर्त है. इसके अलावा दिसंबर माह में 10, जनवरी माह में 12, फरवरी माह में 12, मार्च माह में 8, अप्रैल माह में 10, मई माह में केवल 1 व 2 मई ऐसे दो मुहूर्त है. जिसके बाद गुरु व शुक्र के अस्त हो जाने के चलते इसके बाद मई व जून माह में वैवाहिक मुहूर्त नहीं है. वहीं जुलाई माह में आषाढी एकादशी को अंतिम वैवाहिक मुहूर्त है.
* 36 गोरज मुहूर्त
नवंबर से जुलाई माह तक 65 वैवाहिक मुहूर्त है. जिसमें से 36 मुहूर्त गोरज है. वहीं शेष मुहूर्त अभिजीत व गोपाल मुहूर्त है. ऐसी जानकारी पंचाग विशेषज्ञों द्बारा दी गई है.
* नवंबर से जुलाई तक कुल 65 मुहूर्त
नवंबर 2023 से जुलाई 2024 तक कुल 65 वैवाहिक मुहूर्त है और 16 जुलाई को आषाढी एकादशी वाले दिन अंतिम वैवाहिक मुहूर्त है. इस दौरान नवंबर में 2, दिसंबर में 10, जनवरी मेें 12, फरवरी मेें 12, मार्च में 8, अप्रैल में 10 व मई में 2 मुहूर्त है. मई माह में 1 व 2 मई को वैवाहिक मुहूर्त है. जिसके बाद गुरु व शुक्र अस्त हो जाने के चलते मई व जून माह सहित 15 जुलाई तक कोई वैवाहिक मुहूर्त नहीं है.
* इस बार 12 मुहूर्त अधिक
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 12 वैवाहिक मुहूर्त अधिक है. जिसके चलते शादी-ब्याह के पटाखे जमकर फूटेंगे और बैंड बाजा बारात वाले दृश्य भी अधिक दिखाई देंगे.
* इस बार वैशाख में शुभमंगल नहीं
अमूमन मई व जून माह यानि वैशाख मास के दौरान ही शादी-ब्याह की अच्छी खासी धामधूम दिखाई देती है. परंतु इस बार वैशाख मास के दौरान ही गुरु व शुक्र का अस्त होगा. जिसके चलते मई महिने में केवल 1 व 2 तारीख को दो मुहूर्त ही है. जिसके बाद 15 जुलाई तक कोई वैवाहिक मुहूर्त नहीं है. ऐसे में शादी-ब्याह के सीजन हेतु विख्यात रहने वाला गर्मी का सीजन बिना शादी-ब्याह के ही गुजरेगी.

Related Articles

Back to top button