* विष्णु दहिवडा के संचालक से हर माह 10 हजार रुपए की मांगी थी फिरौती
अमरावती/ दि.20 – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के चौधरी चौक परिसर स्थित विष्णु दहिवडा हाउस के संचालक मनीष उपाध्याय को चाकू का डर बताकर प्रति माह 10 हजार रुपए फिरौती मांगने वाले आरोपी बजरंग उडईके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इसी मामले में शामिल उसके फरार दो साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
बता दे कि, एक दिन पूर्व शाम के वक्त आरोपी बजरंग रमेश उडईके और दो उसके साथी सातखिराडी निवासी मनीष विष्णुप्रसाद उपाध्याय की चौधरी चौक स्थित विष्ण्ाु दहिवडा हाउस नामक दुकान पर पहुंचे और कहने लगे कि, तेरी दुकान बहुत ज्यादा चलती है. हमें 10 हजार रुपए प्रति माह फिरौती लगेगी, 10 हजार रुपए नहीं दिये तो तेरा गेम बजा देंगे और बजरंग के साथी ने चाकू दिखाकर चाकू मारने की धमकी देते हुए भाई को पहचानता नहीं क्या? तेरा गेम बज जाएगा, ऐसी धमकी दी. इसपर मनीष उपाध्याय ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी बजरंग उडईके को गिरफ्तार कर लिया. वहीं फरार दोनों बजरंग के साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. आरोपी बजरंग को आज अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी में लिया जाएगा, इसके बाद और कई अपराधों का पर्दाफाश होने की उम्मीद पुलिस को है.