साप्ताहिक बाजार व सोमवार बाजार तुरंत शुरू किये जाये
जय संविधान संगठन ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.11- अमरावती शहर के चपरासीपुरा में लगनेवाले शुक्रवार बाजार व बडनेरा में लगनेवाले सोमवार बाजार के साथ ही बडनेरा, चांदूर बाजार, परतवाडा व दर्यापुर में लगनेवाले पशु बाजार को एक बार फिर खुलने और कामकाज करने की अनुमति दी जाये. इस आशय की मांग को लेकर जय संविधान संगठन द्वारा जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया है.
सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि, विगत एक वर्ष से कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन के चलते साप्ताहिक बाजार व पशु बाजार पूरी तरह से बंद है. जिसकी वजह से आम व्यापारियों सहित ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले मवेशी पालकों व किसानों को काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा है. चूंकि अब कोविड संक्रमण का असर काफी हद तक कम हो गया है और सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठानों व आस्थापनाओं को खुलने की छूट दी गई है. अत: साप्ताहिक बाजारों और पशु बाजारों पर लगा प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए. ज्ञापन सौंपते समय संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अलीम पटेल सहित अंसार बेग, अशफाक खान, जाकीर जमाल, कय्युम खान, मुजफ्फर खान, सतीश मेश्राम, जे.एम. गोेंडाणे, शंकर घोडेस्वार, किरण गुडधे, मिलींद पाटील, विवेक गुल्हाने, सैय्यद जामीन, सैय्यद राजीक, शेख लाल, बालासाहब गारोडे, इकबाल हुसैन खान, मोहम्मद अफसर, मोहम्मद इरफान, शेख अहमद, लतीफ बेग, समीउल्ला खान, सैय्यद एजाज, सैय्याद रियासोद्दीन, मोहम्मद युसुफ, बब्बुद्दीन, मुमताज खान अकबर, विलास धोंडे, शेख अजमत शेख हसन, शेख रउफ, रहीम राही, असलम रहबर, शेख ईस्माईल, शेख मुन्ना, समीर खान, शेख अकील, मोहम्मद शाकीर, शेख मुश्ताक आदि उपस्थित थे.