राकांपा वरिष्ठ नेता भुजबल का स्वागत व अभिनंदन

अमरावती-राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छगनराव भुजबल की महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में वापसी हुई. उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. इसके बाद छगनराव भुजबल ने मुंबई मंत्रालय के उपमुख्यमंत्री कार्यालय में जाकर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार से भेाट की. इस अवसर पर अजितदादा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया. इस समय राज्य के वैद्यकीय शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री नरहरी झिरवल, क्रीडा मंत्री दत्तात्रय भरणे, महिला व बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे, सहकार मंत्री बाबासाहेब पाटिल तथा महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य विधायक संजय खोडके व अन्य सहयोगी उपस्थित थे.

Back to top button