अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस आयुक्तालय की ओर से नागपुरी गेट पर स्वागत

अमरावती/दि.17– सोमवार को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर पुलिस आयुक्तलय की और से नागपुरी गेट चौरहे पर जुलूस-ए-मोहम्मदिया का स्वागत किया गया. इस समय पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी ने जुलूस में शामिल उलेमाओ का व लोगो को गुलाब पुष्प देकर तथा बच्चो को चॉकलेट देकर स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम में डीसीपी सागर पाटील, शिंदे, एसीपी अरुण पाटील, नागपुरी गेट थानेे के थानेदार हनुमंत उरलागोंडेवर, क्राईम ब्रांच पीआई गोवर्धन जाधव, ट्राफिक विभाग एसीपी संजय खताडेे आदि उपस्थित थे. इस समय अब्दुल रफिक, मेराज खान पठाण, आरिफ हुसेन, अकरम खान, हमीद शद्दा, रवी पाटील, सै. अफसर अली, रहीम राही, दिलबर शाह, मो. जाकीर, पुरुषोत्तम बागडी, संजय मापले, नासिर हुसैन आदि ने भेट दी. इस समय पुलिस आयुक्त रेड्डी ने सायबर अपराध जनजागृती कार्यक्रम 2024 पुस्तक का भी वितरण अपने हाथो से लोगो का किया.

Back to top button