पी.आर.पोटे पाटील कृषी महाविद्यालय मे सत्कार समारोह

पुर्व प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थीयों को किया सम्मानित

अमरावती /दि.16– स्थानीय पी. आर. पोटे पाटील कृषी महाविद्यालय मे पुर्व प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थीयों के सत्कार व बिदाई समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनिल ठाकरे ने की इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटील ने विद्यार्थीयों से कहा की यह स्पर्धा का युग है स्पर्धा मे जो टिकेगा वही सही मायनो मे सफल होगा. विद्यार्थी खुब पढे और अपने माता-पिता के साथ गुरूजनो का नाम रौशन करे. वही अपने अध्यक्षीय संबोधन में डाँ अनिल ठाकरे ने विद्यार्थीयों से प्रामाणीक प्रयास कर सय्यम के साथ आगे बढने की सलाह दि.
इस अवसर पर राष्ट्रीयकृत बैंक, कृषी विभाग, राष्ट्रीय ग्रहनिर्माण बैंक, व अन्य आस्थपनाओ पर चयन किए गए महाविद्यालय के पुर्व विद्यार्थीयो का सत्कार संस्था उपाध्यक्ष श्रेयस पाटील के हस्ते किया गया. कार्यक्रम मे पुर्व विद्यार्थीयो ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए पुरानी यादो को सांझा किया कार्यक्रम का प्रास्ताविक उपप्राचार्य नितेश चौधरी ने किया व संचालन वनस्पतीरोगशास्त्र विभाग के राहुल कलसकर व वनस्पतीशास्त्र विभाग कि डाँ. अदिती राजने किया. तथा आभार प्रा. श्वेता गणवीर ने माना इस समय शिक्षा विभाग प्रमुख प्रा.गजानन अढाउ, प्रा. हेमंत पवार, प्रा. मनाजे इंगले ने विद्यार्थीयों को शुभकामनाए दी कार्यक्रम को सफल बनाने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीयो मे प्रयास किए.

 

Back to top button