
अमरावती/दि.3- विधायक यशोमति ठाकुर ने प्रियंका गांधी के महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव लडने की चर्चा व संभावना का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अमरावती सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, अन्यथा वे प्रियंका को यही से चुनाव लडने का अनुरोध करती. उल्लेखनीय है कि गांधी के राजकीय सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक चैनल से भेंटवार्ता में प्रियंका के महाराष्ट्र से चुनाव लडने की संभावना व्यक्त की है. मीडिया से बातचीत में यशोमति ने इस पर आनंद जताया. उल्लेखनीय है कि राकांपा शरद पवार गट की सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार पूर्वान्ह यशोमति ठाकुर के गनेडिवाल लेआउट स्थित बंगले पर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान उपस्थित मीडिया ने यशोमति से प्रियंका के संदर्भ में प्रश्न पूछे थे. अन्य प्रश्न के उत्तर में कांग्रेस विधायक ठाकुर ने कहा कि अगले बरस का आम चुनाव महाविकास आघाडी एकत्रित रुप से लडने की तैयारी कर रही है.