वेलकम पाईंट अतिक्रमण मुक्त, जल्द महिला प्रसाधन
ट्रैवल बस यात्रियों को होगी सुविधा
अमरावती/दि.18- निजी बसों से आने-जाने का दौर बढ गया है. रात्री में सफर और दिन में काम निपटाने की होड में यह सब हो रहा है. अत: शहर के वेलकम पाईंट से रोजाना सैंकडों बसें जाती-आती है. इसलिए वहां सुविधाएं और सुरक्षा की डिमांड अनेक वर्षो से हो रही है. इसी कडी में आज यातायात पुलिस विभाग ने एसीपी मनीष ठाकरे के नेतृत्व में वहां का अतिक्रमण हटाया. अब मनपा के माध्यम से महिला प्रसाधनगृह का निर्माण होगा. उसी प्रकार पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग भी हो रही है.
सूत्रों ने बताया कि, वेलकम पाईंट परिसर में कुछ लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे थे. वह जमीन लोकनिर्माण विभाग की रहने से विभाग के उपअभियंता भटकर तथा कनिष्ठ अभियंता जाधव को साथ लेकर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. पहले बिजली वितरण कंपनी को बोलकर वहां के अवैध कब्जों को दिए गए कनेक्शन हटाए गए फिर अतिक्रमण हटाया गया. वहां महिला प्रसाधन बनाने के लिए सर्वेक्षण कर जल्द काम शुरु किया जाएगा.