वरुड प्रतिनिधि/दि.12 – वरुड तहसील अंतर्गत शेंदुरजनाघाट के केंद्रीय रिर्झव पुलिस बल के सेवानिवृत्त सैनिक उमेश हजारे का विधायक देवेंद्र भुयार (MLA Devendra Bhuyar) के हस्ते सत्कार किया गया. सेवानिवृत्त सैनिक उमेश हजारे ने सीआरपीएफ में 20 वर्ष 6 महीने अपनी सेवाएं दी. उन्होंने देश के झारखंड, छत्तीसगढ, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, उडीसा, मध्यप्रदेश, मिजोरम, अयोध्या, गुजरात राज्य में अपनी सेवाए दी थी.
उल्लेखनीय है कि 2010 में जब माओवादियों ने हमला किया था उस हमले में 76 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे. उस समय उमेश हजारे भी वहां पर मौजूद थे और वे माओवादियों द्बारा किए गए हमले में बाल-बाल बच गए थे. अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की रक्षा करने वाले सेवानिवृत्त सैनिक उमेश हजारे का क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने सत्कार किया. इस समय संदीप खडसे, संजय डफरे, गौरव गणोरकर, आनंद देशमुख, नितिन श्रीराव, अरुण डोईजोड, लुकेश वंजारी, नितेश वंजारी, प्रशांत भंडारे, सतीश काले, नवनीत गायकी, नामदेवराव कलंदे, रवि वंजारी, संजय थेटे आदि उपस्थित थे.