अमरावतीमहाराष्ट्र

बच्चे के जन्म पर पौधारोपण के साथ स्वागत

डॉ. राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का सराहनीय उपक्रम

अमरावती/दि.4 -स्थानीय डॉ. राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जब भी बालक का जन्म होता है. उसके स्वागत पर स्थानीय प्रसूति शास्त्र व स्त्री रोग विभाग की ओर से अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया जाता है. अब तक सैकडों वृक्ष यहां लगा दिए गये. विशेष रूप से वृक्षारोपण बच्चों के माता-पिता एवं परिवार के सदस्य द्बारा किया जाता है. हॉल ही में मार्डी स्थित बनसोड परिवार में बच्चे का जन्म हुआ.
डॉ. राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रसूति विभाग में चिकित्सकों द्बारा प्रसूति की गई. जब अस्पताल से प्रसूता को छुट्टी दी गई. उसी दिन बनसोड परिवार द्बारा एक पौधा लगाया गया और हर साल बच्चे के जन्मदिन पर उसी झाड की छाया में लाकर जन्मदिन मनाने की विनती डॉ. राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रशासन से की गई और लगाए गये वृक्ष को बच्चे का नाम भी दिए जाने का अनुरोध किया. इस समय बच्चे की मां सुनीता बनसोड, पिता रवि बनसोड, नानी शालू बोरकर, ज्योति बनसोड, मामा मयूर बोरकर उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button