अमरावती

सीए तेजल पुनसे का सत्कार

अहिल्या महिला परिषद का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – हाल ही में अहिल्या महिला परिषद की ओर से सीए परीक्षा में उत्तीर्ण तेजल पुनसे का सत्कार किया गया. इस अवसर पर डॉ. गोविंद कासट, वंदना गायनर, प्राचार्य सोहितकर, सुदर्शन गांग, लेडी गवर्नर कमल गवई, प्राचार्य सुभाष गवई, जेसीआय इंडिया के राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजू डांगे, डॉ. सुधाकर कालमेघ, मेघा बोबडे, वर्षा नवरंगे, शोभा कालमेघ, धर्मेंद्र गायनार आदि मौजूद थे.

Back to top button