अमरावती

जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम का सत्कार

डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.26 – जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंंदर निकम 31 मई को सेवानिवृत्त होने जा रहे है. डॉ. निकम द्बारा किए गए कार्यो की दखल लेकर डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल द्बारा उनका सत्कार किया गया. कोरोना काल में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने उत्कृष्ट सेवाएं दी थी. उनके कार्यकाल में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अनेको उपाय योजनाएं चलायी गई थी.
उनके कार्यो को देखकर उनका डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल द्बारा उनके कक्ष में शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर वरिष्ठ समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट, भारतीय जैन संगठना के उपाध्यक्ष सुदर्शन गांग, प्राचार्य सुभाष गवई, पूर्व लेडी गर्वनर कमलताई गवई, डॉ. रामगोपाल तापडिया, रविकांत काकडे, ढोले सर, साखली रोया नायक, राजू डांगे व मित्रमंडल के स्नेही उपस्थित थे.

Back to top button