अमरावती

साइकिल पर भारत भ्रमण करने वाले गणेश भोंडे का सत्कार

अमरावती/दि.14 – साइकिल पर भारत भ्रमण करने वाले गणेश वासुदेव भोंडे (वरुड निवासी) का युवा स्वाभिमान पार्टी उपाध्यक्ष व स्वराज्य न्युज पेपर संपादक संघ के अध्यक्ष अनिल मिश्रा एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष सूरज मिश्रा व्दारा राजापेठ स्थित कार्यालय में स्वागत पर सम्मान पत्र प्रदान किया गया. इस समय एक पैर से विकलांग गणेश भोंडे ने स्वागत के दरमियान बताया कि नागरिकों को साइकिल ही चलाना चाहिए, इससे पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त हो सकता है.
इस समय अनिल मिश्रा, सुरज मिश्रा, विक्की अहारे, मनोज यादव, मोरे, मनोज मिश्रा, रवि मिश्रा, दिलीप सायवान, रमेश बंड, लवकुश मिश्रा, महेश यादव, प्रेम जोध, कृष्णा, राहुल जोध, पं. अनिल शर्मा, शैलेश यादव आदि उपस्थित थे.

Back to top button