अमरावती

गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. सबाहत आफरीन का सत्कार

अमरावती यूनानी डॉक्टर्स असोसिएशन ने किया सम्मानित

अमरावती प्रतिनिधि/१२ – स्थानीय जमील कॉलोनी निवासी डॉ. असलाफ शेख एमडी (यूनानी) की धर्मपत्नी डॉ. सबाहत आफरीन ने देवबंद मेडिकल कॉलेज से एमडी फिजियोलॉजी में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है.
डॉ. सबाहत आफरीन को मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 32 वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, शिक्षण मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में गोल्ड मेडल सम्मान से सम्मानित किया गया. यह अमरावती शहर के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है. डॉ. सबाहत आफरीन ने अमरावती का नाम रोशन किया. उनकी इस कामयाबी की वजह से आने वाले दिनों में यूनानी पैथी की भी बहुत उन्नति व प्रगति हो सकती है. इस उपलक्ष्य में अमरावती शहर यूनानी डॉक्टर असोसिएशन ने उनके घर जाकर उनका नागरिक सत्कार किया.
इस अवसर पर असो. के पदाधिकारियों में संगठन के अध्यक्ष डॉ. मसूद रफत, सचिव डॉ. असलम भारती, डॉ. फिरोज खान, डॉ. महफूज, डॉ. जैनुल आबेदीन, डॉ. इम्तियाज खान, डॉ. सोहेल खान, डॉ. नईम शेख, डॉ. अमीन, डॉ. साकिब, डॉ. आकिब, डॉ. अ हमद आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button