आईएएस अदीबा अनम और न्यायाधीश उजेर नसीर का स्वागत
अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन ने किया सत्कार

अमरावती/दि.24-स्थानीय नेशनल हॉल, जमील कॉलोनी मे सोशल एजुकेशन एण्ड वेल्फेअर एसोसिएशन द्वारा आयोजित मोटिवेशनल सेमिनार में राज्य कार्याध्यक्ष अब्दुर राजिक हुसैन ने महाराष्ट्र की पहली मुस्लिम महिला आईएएस अदीबा अनम तथा न्यायाधीश उजेर नसीर अहमद का अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संघटना और इंडियन लिडरशिप फॉर माइनॉरिटीज वेल्फेअर सोसायटी की ओर से स्वागत और सत्कार किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सुलभा खोड़के ने की, जबकि विधायक संजय खोडके, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, आईएएस अकादमी के नरेशचंद्र काठोले, सेवा संस्था यवतमाल के प्रमुख निजामोद्दीन, सेवा संस्था अमरावती के सोहेल अख्तर, हाफिज नाजिम, मिर्झा नईम, याहया खान, मेराज खान पठाण, कमर इक्बाल, अदिबा अनम के माता पिता विशेष अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थे. इस मोटिवेशनल कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से मुस्लिम समाज के युवाओं को उच्च पदों की ओर प्रेरित करने का एक मजबूत संदेश दिया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी, पालक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.