अमरावती

एलएलबी व एलएलएम की परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त छात्रों का सत्कार

न्यायालय परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.2 – सन्त गाड़गे बाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत एल एल बी और एल एल एम की परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त छात्रों के सत्कार का आयोजन न्यायालय परिसर में एड. शोएब खान तथा एड. शब्बीर खान व्दारा किया गया था. जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं के हस्ते एलएलबी तथा एलएलएम की परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियो का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. जिसमें एलएल एम के अभिजित खोत, रसिका उके और एलएल बी तृतीय वर्षीय पदवी की गायत्री अशोक जगताप, सय्यद उज़ैर हुसैन, मनीष सावरकर, अफरोज खान पठान का समावेश था.
इस अवसर पर एड. नासीर शाह, एड. जावेद आलम, एड. खालिद, एड. हरून भाई, एड. शेख, एड. अम्बरीष देशमुख, एड. वसुसेन, एड. नवेद ,एड. नौशिक, एड. इरफ़ान, एड. फैज़ खान, एड. शोएब खान, एड. मौहम्मद फरीद, उपस्तिथि थे. सभी छात्रों को सम्मानित कर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें अपने जीवन में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी और उनका मार्गदर्शन भी किया.

Back to top button