अमरावती

प्री-प्राइमरी में पढनेवाले छात्रों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत

गोल्डन सेंचुरी इंग्लिश हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय का उपक्रम

अमरावती/दि.19- स्थानीय रामपुरी-कृष्णानगर स्थित गोल्डन सेंचुरी इंग्लिश हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में हर साल की तरह इस साल भी प्री-प्राइमरी में पढनेवाले छात्रों का स्वागत बडे ही उत्साही वातावरण में किया गया. इस वातावरण को देख छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखाई दिया. इस अवसर पर सिंधीज वेलफेयर असोसिएशन व सिंधी हिंदी हाईस्कूल के सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिक राजकुमार चेैनानी व्दारा छात्रों को भेंट वस्तु देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर अभिभावक भी उपस्थित थे. शाला की मुख्याध्यापिका शुभांगी सागर राउत ने सभी विद्यार्थियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व उनके सर्वांगीण विकास हेतु प्रयत्नशील रहकर नई-नई शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करुंगी, ऐसा मनोगत व्यक्त किया. इस अवसर पर शाला के कर्मचारी मोहनलाल साहू, पायल पिंजानी, कीर्ति बिहानी, कल्पना निकुरे, नंदा चौधरी, कल्पना पडोले, सीमा शिंगणे, मोनाली ठाकरे, अजय खियानी, श्रीकांत चौधरी, प्रिया जवंजाल, वैष्णवी पांडे, रियारानी वालेचा, प्रगति नवलकर, तेजस्विनी वडूरकर, काजल कुकडेजा, रचना आहूजा, रमा गावंडे, भव्या रामानी, वंशिका वाधवा, निकिता चेलानी, आरती वस्यानी, छाया नांदूरकर, प्रमिला मोरे, स्वाति खडसे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button