अमरावती/ दि.24- बेटी को जन्म दिए जाने पर जहां ससुराल व्दारा बहुओं को यातनाएं दी जाती है वहीं शहर के हमालपुरा के रहनेवाले साहु परिवार ने बेटी को जन्म देने पर अपनी बहू का जोरदार स्वागत कर एक आदर्श मिसाल पेश की. जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. 21 वीं सदी में आज बेटियां बेटो के साथ कंघे से कंधा मिलाकर काम कर रही है वहीं अभी कुछ रुढीवादी परिवार ऐसे है जहां बेटियों के पैदा होने पर गम मनाया जाता है और बहुओं को ताने दिए जाते है. इसके विपरित शहर के साहु परिवार ने बेटी को जन्म देने वाली बहू का जमकर आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर स्वागत किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय हमालपुरा निवासी आकाश सुभाष साहु की पत्नी कुछ दिनों पूर्व अपनी पहली प्रसुती के लिए गई हुई थी. सुरभी ने एक सुंदर कन्या को जन्म दिया उसके जन्म के पश्चात साहु परिवार में खुशियां छा गई. उनके घर में 15 सालो के बाद नन्ही बालिका का आगमन हुआ जिसमें परिवार ने खुशियां मनाई. बहू सुरभी जब अपनी बिटियां को लेकर घर पहुंची जहां सास गीता सुभाष साहु ने उनका आरती उतारकर तथा जमकर आतिशबाजी कर स्वागत किया. घर के आंगन में रंगोली सजाई और मिठाई का वितरण भी किया गया. जिसे देखकर परिसरवासी दंग रह गए. साहू परिवार एक संयुक्त परिवार है 15 साल पहले आकाश साहु के बडे भाई को बेटी हुई थी उसके पश्चात अब 15 सालों बाद जब फिर से उनके परिवार में नन्ही परी का आगमन हुआ है. जिसका स्वागत साहु परिवार व्दारा धूमधाम से किया गया.