भोलेनाथ की बारात का आतीशबाजी कर किया स्वागत
दीपक सम्राट व पप्पू शर्मा ने की महादेव की महाआरती
* पातालेश्वर महादेव मित्र परिवार का आयोजन
अमरावती/दि.1– महाशिवरात्रि पर्व पर पातालेश्वर महादेव मित्र परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाबा भोलेनाथ की बारात पालकी में बैठाकर निकाली गई. ढोल नगाड़ों के साथ निकली यह बारात परिसर के मुख्य मार्गों से होते हुए बजरंग टेकड़ी, मोरबाग, पटवा चौक, बालाजी मंदिर से होकर मसानगंज स्थित बिजासेन मंदिर प्रांगण में पहुंची. इस समय यहां पर दीपक सम्राट मित्र परिवार व पप्पू शर्मा द्वारा आतिशबाजी के साथ बारात का स्वागत किया गया व तिलक कर भजनों के साथ पूजा-अर्चना एवं भोलेनाथ की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया.
भगवान भोलेनाथ की बारात आगमन पर उनका स्वागत करने परिवार के भक्तगण,स्वागतकर्ता दीपक सम्राट,सुरेशचंद्र गुरुजी, अशोक गुप्ता, प्रेमचंद बिजोरे, संजय संका, शिव प्रयागीलाल, जतीन यादव, रवि पंचमलाल,पप्पू शर्मा,राजेश बिजोरे,भागीरथ अहरवार,भुपेन्द्र ठाकुर, राकेश दहिबड़ेवाले,सुरेन्द्र ठाकुर,श्याम बिजोरे,अंकेश डबेवाले, अंकेश बिजोरे,रुपलाल बसेरिया,बबलू मामा,सुरज चावलवाले, नरेन्द्र गुडवाले,संदीप अहरवार,नारायण पहलवान,सचिन पहलवान, सत्यप्रकाश गुप्ता,विनोद पातालवंशी, रवि सम्राट, सुरेश गुप्ता (पापा), सुनिल लक्ष्मीप्रसाद, विकास बसेरिया, संजय बोयत, शुभम गुप्ता, सुदाम जोगी,जयेश साहू,लक्ष्मण श्रीवास,अजय गुप्ता,रवि भेलवाले, महेश किल्लेकर, डॉन अहरवार, शेखर गुप्ता, सौरभ बिजोरे, विक्की भतीजा, निकेशॉ,मिथुन साहू, गोलु चढार, सुजीत साहू, रोहित साहू, मनीष साहू, सिद्धार्थ गोयल,भोला कुशवाह,उदय बसेरिया,धीरज बसेरीया,अंश गुप्ता,ओम बिजोरे,सुमित मातोले, अजय गुप्ता, अभिषेक मातोले, सुधीर पटेरिया, दीपक तेलवाले आदि उपस्थित थे.