अमरावती

अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष विजय बोथरा का सत्कार

अमरावती/दि.11 – डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल परिवार की ओर से आयोजित नवीन वर्षाची पहाट तपोवनात कार्यक्रम में दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा कमलताई गवई, समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट, कार्यक्रम के अध्यक्ष सुदर्शन गांग द्वारा प्रा. शिरभाते व मित्रमंडल की ओर से अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा का सत्कार शाल व पुस्तक प्रदान कर किया गया.
इस अवसर पर उपमहापौर कुसूम साहू, प्रा. सुभाष गवई, प्रदीप जैन, गोविंदा रुणवाल, जीवन गोरे, उमेश वैद्य, प्रा. विजय भांगडिया, सुरेश गटलेवार, सहदेव गोले, डॉ. रवि कोल्हे, दिलीप सदार, राजेन्द्र डांगे, राजेश चंदन, डॉ. नितीन भागवत, यावली शहीद के पुलिस पाटील, अन्य महिला मंडल सहित अभिनंदन बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल उगले, व्यवस्थापक रणजित जाधव उपस्थित थे.

Back to top button